146 टीमों में 677 पुलिसकर्मी, विशेष अभियान में 477 अपराधियों को पकड़ा

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • वांछित अपराधियों की धरपकड़ में जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही
  • जिले भर में दबिश देकर 477 आरोपी गिरफ्तार
  • पुलिस का दो दिवसीय विशेष अभियान


चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़, गिरफ्तारी व एरिया डोमिनेंश के लिए दो दिवसीय विशेष अभियान चलाकर मंगलवार व बुधवार को जिले के समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की 146 विशेष टीमों द्वारा विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर कार्यवाही करते हुए दोनों दिन में कुल 477 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़, गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेंस के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एक विशेष अभियान मंगलवार व बुधवार को संपूर्ण जिले में चलाया गया। वृत्तवार एवं थानावार अपराधियों की सूचीयां तैयार कर उनकी धरपकड़ के लिये अलग अलग टीमों का गठन किया गया। समस्त पुलिस उप अधीक्षकों से वांछित अपराधियों की सूची एवं दबिश टीम तथा दबिश स्थान चिन्हित कर उन्हे अंतिम रूप दिया गया एवं समन्वय स्थापित करते हुए धरपकड़ कार्यवाही की गई।
जिले के चित्तौड़गढ़, ग्रामीण चित्तौड़गढ़, गंगरार, कपासन, बेगू, रावतभाटा, बड़ीसादड़ी, निम्बाहेड़ा व भदेसर वृत्त के समस्त वृत्ताधिकारी एवं थानाधिकारियों के नेतृत्व में कुल 146 विशेष टीमें गठित की गई। जिसमें समस्त थाना, पुलिस लाइन के जाब्ता व कार्यालयों के पुलिस कर्मियों को एकत्रित किया गया।
दोनों दिन कुल 627 पुलिस कर्मियों द्वारा जिले के 817 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई, जहां से विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी, उदघोषित अपराधी, धारा 299 सीआरपीसी में वांछित, विभिन्न प्रकरणों में वांछित एवं अन्य अधिनियमों सहित कुल 477 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें गम्भीर श्रेणी के जघन्य अपराध में वांछित 22 अपराधी, स्थाई वारंटी/उदघोषित अपराधी/मफरूरी में वांछित/गिरफ्तारी वारंटी में 386 अपराधी व सामान्य प्रकरणों में वांछित 69 अपराधी सहित कुल 477 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। जिसमें सबसे अधिक निम्बाहेड़ा वृत्त में 79 अपराधियों को दबोचा गया।

*वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बना ठगी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*

वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बना ठगी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

*अपहरण कर मारपीट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*

अपहरण कर मारपीट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

*बाईक के बेग से 1 किलो अवैध अफीम जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*

बाईक के बेग से 1 किलो अवैध अफीम जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

*तस्करो से मिलीभगत के आरोप में कांस्टेबल राज्य सेवा से बर्खास्त – Chittorgarh News*

तस्करो से मिलीभगत के आरोप में कांस्टेबल राज्य सेवा से बर्खास्त

*ट्रक चोरी में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*

ट्रक चोरी में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार

*अवैध रूप से गीली लकड़ी परिवहन करते ट्रक जब्त – Chittorgarh News*

अवैध रूप से गीली लकड़ी परिवहन करते ट्रक जब्त

*दुर्घटना में मृत्यु होने पर 8 लाख क्षतिपूर्ति राशि मय ब्याज दिलाये जाने के आदेश – Chittorgarh News*

दुर्घटना में मृत्यु होने पर 8 लाख क्षतिपूर्ति राशि मय ब्याज दिलाये जाने के आदेश

 

Leave a Comment