चित्तौड़गढ़। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीश
ओमी पूरोहित एवं प्राधिकरण सचिव भानु कुमार के निदर्ेशानुसार महाराणा प्रताप विधि महाविधालय में मंगलवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सवर्प्रथम कायर्क्रम अध्यक्ष एवं चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सावन श्रीमाली द्वारा उपस्थित विद्याथिर्यों को जन उपयोगी सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि विधिक
सेवा का मूल उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को विधिक सहायता तथा सहज व सुलभ न्याय प्राप्त हो। कायर्क्रम के मुख्य अतिथि एवं
प्रशिक्षु मजिस्ट्रेट वर्षा सिंह ने उपस्थित विद्याथिर्यों को विधिक सेवा अधिनियम, लोक अदालत, स्थायी लोक अदालत
तथा विधिक सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षु मजिस्ट्रेट अनिल चॉवला ने विधिक सेवा अधिनियम के बारे
में जानकारी देते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण की संरचना, वगीर्करण तथा उसके कायर्वाही के बारे में सरल भाषा में
जानकारी दी। पेनल अधिवक्ता भारती गहलोत ने मध्यस्थता कायर्वाही, विधिक सेवा क्लिनिक, लोक अदालत कायर्वाही के
बारे में बताया। अंत में मंचासीन अतिथियों द्वारा विद्याथिर्यों के सवालों के बारे में विस्तार से समझाया। कायर्क्रम के शुभारम्भ में अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के मुख्य निदेशक जे एल पुरोहित तथा प्रो सुमित शमार् व विद्याथियों द्वारा किया गया। कायर्क्रम का संचालन पूजा राजोरा ने किया।
*वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बना ठगी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*
वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बना ठगी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार
*इंश्योरेंस कंपनी के खिलाफ 1 करोड़ रूपये का अवार्ड पारित – Chittorgarh News*
*दुर्घटना में मृतक के वारीस के पक्ष में 11 लाख का अवार्ड – Chittorgarh News*
*अपहरण कर मारपीट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*