चित्तौड़गढ़। किराना व्यापार संगठन द्वारा खाद्य लाइसेंस शिविर संपन्न चित्तौड़गढ़ व्यापार संगठन द्वारा 5 फरवरी को खाद्य लाइसेंस नवीनीकरण व नया बनाने के लिए शिविर लगाया था। किराना व्यापार संगठन के अध्यक्ष ओमप्रकाश लड्डा ने बताया न्यू क्लाॅथ मार्केट के केशव माधव सभागार में शिविर का आयोजन किया गया, खाद्य निरीक्षक घनश्याम शर्मा एवं सहायक राजेश मेवाड़ा और महेंद्र सिंह का किराना व्यापार मंडल के पदाधिकारीयो ने सभी का पगड़ी और उपरना ओड़ाकर स्वागत किया काफी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।
खाद्य निरीक्षक घनश्याम शर्मा ने बताया कि खाद्य पदार्थ बेचने के लिए खाद्य अनुज्ञा पत्र होना जरूरी है लाइसेंस नहीं होने की अवस्था में 6 माह के सजा और 50 हज़ार जुर्माने का प्रावधान सरकार की ओर से किया गया है। खाद्य व्यापारी विक्रेता को खाद्य पदार्थ लाइसेंस जिनकी वार्षिक सेल 12 लाख से ऊपर है उनके 2000 वार्षिक शुल्क का लाइसेंस और जिनकी 12 लाख से सेल कम है उनके सामान्य लाइसेंस 100 प्रति वर्ष का लेना आवश्यक है। अधिकतम 5 वर्ष के लिए लाइसेंस एक बार में किया जा सकता है और व्यापारियों से अनुरोध किया।
स्वच्छता शुद्धता का ध्यान रखें और मिलावटी वस्तुओं का विक्रय नही करें व्यापार संगठन के महासचिव राजकुमार बज ने बताया व्यापारियों की सुविधा के लिए शिविर का आयोजन किया गया था।
इस शिविर में काफी संख्या में व्यापारियों ने भाग लिया 30 लाइसेंस का नवीनीकरण किया गया और करीब 70 नए लाइसेंस के लिए आवेदन आए नए लाइसेंस की प्रक्रिया आने वाले 5-7 दिन में पूरी करके लाइसेंस जारी कर दिए जाएंगे ऐसा राजेश मेवाड़ा ने बताया है, सरकार से व्यापार संगठन ने निवेदन किया है वार्षिक शुल्क राशि जो 2000 है। लाइसेंस रिन्यूअल के समय जो जुर्माना राशि सरकार द्वारा लगाई गई है वह बहुत ज्यादा है । इस कारण किसी व्यापारी का जब लाइसेंस निरस्त हो जाता है तो वह वापस नया लाइसेंस बनाने में दिक्कत आती है क्योंकि पेनल्टी 100 रू प्रतिदिन रखी गई है जो की बहुत ज्यादा है इस ओर सरकार को शीघ्र ध्यान देना चाहिए ताकि व्यापारियों को लाभ मिल सके इस शिविर के माध्यम से सभी व्यापारियों को यह जानकारी देने का प्रयास किया है की खाद्य सामग्री का विक्रय स्वच्छता से शुद्धता से और बिना मिलावटी समान बेचे जिससे जनता में किराना व्यापारियों की साख बढे कार्यक्रम में उपस्थित सुरक्षक नेमीचंद अग्रवाल गोवर्धन लाल न्याति अनिल मुंदडा बसंत गोयल विनोद गदिया जगदीश नामधराणी चंद्रेश नंदावत अनिल पटवा सुशील न्याति महावीर सेठिया विजय मालू बसंती लाल आगाल सत्यनारायण आगाल राजकुमार लोढ़ा मुकेश काबरा आदि व्यापारी उपस्थित थे।
