कार्यालय में जनसुनवाई का समय निर्धारित कर परिवादों का जल्द निस्तारण करें : जिला कलक्टर
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला परिषद सभागार में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर ने अवैध खनन गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही करने, मंडे मीटिंग को ओर प्रभावी बनाने, ई फाईल को बढ़ावा देने, दिव्यांगजनों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय में जनसुनवाई का समय निर्धारित कर परिवादों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज करते हुए उनका जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने औचक निरीक्षण करते हुए कार्यालयों में कार्मिकों की समय पर उपस्थिति और साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
राजस्व अधिकारियों की बैठक लेते कलेक्टर आलोक रंजन।
बैठक में पीपीटी के माध्यम से 100 दिवसीय कार्ययोजना विषयक में आबादी नियमन, आबादी विस्तार संबंधि निस्तारित और लंबित प्रस्तावो, भूमि आवंटित का विवरण एवं राजकीय कार्यालय सार्वजनिक श्मशान, कब्रिस्तान एवं खेल मैदान प्रयोजनार्थ निस्तारित व लम्बित प्रस्तावो, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के पात्र भूमिहीन व्यक्तियों के लिये आवास निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध करवाये जाने के संबंध में चर्चा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में राजस्व न्यायालयों में प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति, ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि भूमि का अकृषि प्रयोजनार्थ रूपांतरण, रास्ते के लिए प्राप्त प्रार्थना पत्र, दंड प्रक्रिया संहिता के प्रकरण के निस्तारण, संपर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण, दैनिक जनसुनवाई में प्राप्त हुए कितने प्रकरणों का निस्तारण हुआ आदि की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला परिषद् की मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुड़े स्नेहल नाना, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, उपवन संरक्षक विजय शंकर पांडे, जिले के उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं खान विभाग, समाज कल्याण, पुलिस विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
राजकाज ई फाईल का दिया प्रशिक्षण
बैठक में अधिकारियों को राजकाज ई फाईल का प्रशिक्षण भी दिया गया। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक राजेंद्र सिंघल ने पीपीटी के माध्यम से विस्तार से ई-फाईल की डिजिटल प्रक्रिया के बारे में उपस्थित अधिकारियों को जानकारी प्रदान की।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर Google Play Store से डाउनलोड करें Chittorgarh News एप और पाएं चित्तौड़गढ़ व आसपास की खास खबरे आपके मोबाइल में
*निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कार्य हेतु नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित – Chittorgarh News*