अपहरण कर मारपीट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • पेंट का काम दिलाने के बहाने किया अपहरण

चित्तौड़गढ़। शहर के मंडी गेट से शनिवार को प्रतापनगर निवासी युवक का अपहरण कर मारपीट करने के मामले में सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने युवक को पेंट का काम देने के लिए बुलाकर अपहरण कर मारपीट कर छोड़ दिया था।

ज़िला पुलिस अधीक्षक  राजन दुष्यंत ने बताया कि शनिवार को शहर चित्तौड़गढ़ की मंडी गेट से पंचवटी प्रतापनगर निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद ईमरान पुत्र अब्दुल रउप पठान को पुताई करने की साईड दिखाने का कह कर, मण्डी गेट के पास बुलाकर शैलेन्द्र जाट, दिपक लोठ व नितिन लोठ ने मारपीट करके कार में डालकर होडा हनुमान जी गेट के पास लेजाकर मारपीट कर छोड़ जाने के मामले में आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी हेतु एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी चित्तौड़गढ़ कर्ण सिंह के मार्गदर्शन व थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत पुनि के सुपरविजन में थाना सदर चित्तौडगढ़ से एएसआई अशोक कुमार, हैड कानि. जगदीश चन्द्र, कानि. बलवत सिंह, हेमेन्द्र सिंह, साइबर सेल के हैड कानि. राजकुमार हैड की टीम का गठन किया गया।

पिटाई के बाद घायल हुआ पीड़ित।

गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास एवं आने जाने वाले रास्तों पर लगें सीसीटीवी फुटेज देखे गये। तकनीकी साधनों एवं मुखबीर की सुचना के आधार पर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुवे आरोपी रठाजना थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ़ निवासी 23 वर्षीय शैलेन्द्र पुत्र गोपाल जाट, बापु बस्ती निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा निवासी 25 वर्षीय दीपक पुत्र मुन्ना लाल हरीजन व 21 वर्षीय नितीन लोट पुत्र राजेश लोट को गिरफ्तार किए गये है, जिनसे अनुसंधान जारी हैं।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर Google Play Store से डाउनलोड करें Chittorgarh News एप और पाएं चित्तौड़गढ़ व आसपास की खास खबरे आपके मोबाइल में

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knetwork.chittorgarhnews

*बाईक के बेग से 1 किलो अवैध अफीम जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*

बाईक के बेग से 1 किलो अवैध अफीम जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

*तस्करो से मिलीभगत के आरोप में कांस्टेबल राज्य सेवा से बर्खास्त – Chittorgarh News*

तस्करो से मिलीभगत के आरोप में कांस्टेबल राज्य सेवा से बर्खास्त

*मुस्लिम धर्म गुरु मुफ्ती सलमान अजहरी की गिरफ्तारी के विरोध में सौंपा ज्ञापन – Chittorgarh News*

मुस्लिम धर्म गुरु मुफ्ती सलमान अजहरी की गिरफ्तारी के विरोध में सौंपा ज्ञापन

 

 

Leave a Comment