चित्तौड़गढ़। लोकसभा आम चुनाव 2024 के अन्तर्गत निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कार्य हेतु विभिन्न विभागों प्रवर्तन एजेन्सी के नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण मंगलवार को जिला परिषद् सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में अधिकारियों को पीपीटी के माध्यम से अनुज्ञेय व्यय और अवैधानिक व्यय की जानकारी देते हुए निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में अवैधानिक व्यय पर अंकुश लगाने के लिए नियम, कानून, प्रक्रिया आदि की जानकारी दी गई। इस दौरान पुलिस विभाग, आबकारी, आयकर, एसजीएसटी, सीजीएसटी, परिवहन विभाग, नोडल बैंक, वन विभाग, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स, रोडवेज आदि विभागों के दायित्वों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सहायक प्रभारी प्रशिक्षण दिनेश चंद्र शर्मा, प्रकाश बोहरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
*मुस्लिम धर्म गुरु मुफ्ती सलमान अजहरी की गिरफ्तारी के विरोध में सौंपा ज्ञापन – Chittorgarh News*
मुस्लिम धर्म गुरु मुफ्ती सलमान अजहरी की गिरफ्तारी के विरोध में सौंपा ज्ञापन
*तस्करी में लिप्त फरार दो आरोपी की गिरफ्तारी पर ईनाम की घोषणा – Chittorgarh News*
तस्करी में लिप्त फरार दो आरोपी की गिरफ्तारी पर ईनाम की घोषणा