कपासन की 23 ग्राम पंचायतों के 700 सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को 2047 तक सडक हादसों रहित राष्ट्र का निर्माण करने की कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने दिलायी शपथ
चित्तौड़गढ़।
जिला प्रशासन, पुलिस, पंचायत राज विभाग, परिवहन व सड़क सुरक्षा विभाग , राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी तथा श्री सांवलिया मंदिर मंडल के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत हेलमेट प्रोत्साहन, शिक्षा, जागरूकता एवं अनिवार्यता अभियान के तहत् युवा जागृत- देश जागृत, युवा सुरक्षित-देश सुरक्षित थीम पर आयोजित सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम शनिवार को स्थानीय पंचायत समिति परिसर में आयोजित हुआ जिसमें कपासन ब्लॉक की 23 ग्राम पंचायतों के 700 चयनित सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद सभी अग्रदूतों को मुख्य अतिथि विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत के संकल्प के साथ हादसों रहित राष्ट्र का निर्माण करने की सडक सुरक्षा की शपथ दिलायी।विश्व के प्रथम आदर्श वाहन चालक भगवान कृष्ण का नाम लेकर सभी से उनके अनुरूप आचरण करने की अपील की


साथ ही विधायक जीनगर ने ट्रेनिंग कार्यक्रम को रोचक बताते हुए सभी से सड़क नियमों का पालन करने और हेलमेट और सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाने हेतु विशेष अपील की और संकल्प लिया की हमेशा सीट बेल्ट और हेलमेट का स्वयं उपयोग करने के साथ साथ सभी को इसके लिए प्रेरित करूँगा।उन्होंने बताया कि हमारे शरीर का सबसे नाज़ुक और मुख्य हिस्सा हमारा सिर होता है इसकी सुरक्षा करना अति आवश्यक है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही करने की आवश्यकता जताई ।जीनगर ने बताया कि सांसद सी पी जोशी की प्रेरणा से ज़िले में 18 हज़ार हेलमेट एक दिन देकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था ।राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के परियोजना सह समन्वयक भरतराज गुर्जर ने सोसायटी द्वारा चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के बारे में विस्तार से बताया कि सोसायटी अध्यक्ष ऋतु चौहान के निर्देशन में अब तक 75 हज़ार से अधिक लोगो को सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण देकर रियायती दर पर हेलमेट वितरित किए जा चुके है तथा 9 लाख से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर चुके है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा पुरूस्कार प्राप्त गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़ अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग सीकर ने सड़क सुरक्षा चक्र के विभिन्न बिंदुओं के बारे मे बताया कि कैसे सड़क नियमों का पालना करके घर से सुरक्षित निकलकर घर पर सुरक्षित पहुँच सकते हैं। उन्होंने वाहन के नियंत्रण एवं सुरक्षा उपकरण , अधिकतम गति सीमा, लेन ड्राइविंग, सड़क की मूक भाषा सिग्नल, सड़क पर क्या करें और क्या नहीं करे , क्या सावधानी रखें तथा क्या जानकारी कैसे मिले इसके लिए सभी 100 रोड चिन्हों को समझाया। साथ सड़क पर रंगों का महत्व, गुड सेमेरिटन के अधिकार, ड्राइविंग चालीसा, सड़क पर कर्तव्य एवं प्रथम अधिकार, अपराध एव शास्तियों के बारे में स्थानीय भाषा में बताया तथा लोगों से प्रश्न किये जिसे लोगों ने रूचि लेकर सुना।डॉ.राठौड़ ने बताया की वर्ष2022 की तुलना में 2023 में राजस्थान में 6 प्रतिशत मोते बढ़ी है और चित्तौड़गढ़ ज़िले में इन कार्यक्रमों के परिणामस्वरूप 9 प्रतिशत मौतें कम हुई है।
कार्यक्रम में चित्तौडगढ आरटीओ मथुराप्रसाद मीणा ने सभी से यातायात नियमो का पालन करने की बात कही, उन्होंने कहा कि हेलमेट का उपयोग केवल चालान से बचने के लिए नहीं अपितु अपना जीवन बचाने हेतु करना चाहिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में सडक सुरक्षा जागरूकता के इस अभियान को अनूठा अभियान बताया । श्री साँवलिया मंदिर मण्डल ट्रस्ट के सदस्य एवं पंचायत समिति कपासन प्रधान भेरूलाल जाट ने सभी से सड़क नियमों का पालन करने का आग्रह किया तथा राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी टीम का आभार जताया ।विकास अधिकारी सुरेश गिरी ने सभी आंगन्तुको का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त विकास अधिकारी खालिद अली , परिवहन निरिक्षक विक्रम सालवी, राजस्थान सडक सुरक्षा सोसायटी के सहायक अनुदेशक मानसिंह रावत , भुपेन्द्र सिहं रावत, पं.स. सदस्य दिनेष पाराशर , भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष शंभूलाल जाट कैलाश अहीर महामंत्री राजमल जैन सुनील व्यास सुरेश शर्मा भेरू शंकर गौड सरपंच रतन नाथ योगी लक्ष्मण कीर अंकित राव आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चंद्र गर्ग ने किया। सभी अग्रदूतों को सड़क सुरक्षा सामग्री का वितरण किया ।
Post Views: 5,771