चित्तौड़गढ़। शहर के बूंदी रोड स्थित हज़रत नसीर शाह दाता रहमतुल्लाह अलैहे का 65वां उर्स कुल की फातेहा के साथ संपन्न हुआ। वक्फ कमेटी के सैकेटी अब्दुल हमीद मंसुरी ने बताया कि हज़रत सरदार अशरफी के सज्जादानशीन सलीम अशरफी व युसुफ अशरफी की सरपरस्ती में दोपहर 1 बजे कुल की रस्म अदा की गई। उर्स के दौरान मशहुर कव्वालो के द्वारा कव्वाली पेश की। इस मौके पर मौलाना जुबेर अशरफी, मौलाना जुनैद अशरफी शोएब अशरफी ने नात व मनकबत पढ़ी व सज्जादानशीन सलीम अशरफी ने दुरूद ताज पेश की व सज्जादानशीन मोहम्मद युसुफ अशरफी ने शिजरा पढा, मौलाना उमेर अशरफी ने इसाले सवाब पेश किया व मुफ्ती उस्मान अशरफी ने अपने मुल्क में अमनों अमान व भाईचारा व खुशहाली के लिए दुआ मांगी।
इस मौके पर आबिद शेख, इस्माइल मंसुरी, मोलाना खलील बरकाती, अब्दुल हमीद खान, मोहम्मद अली, मोहम्मद युनुस छीपा, असलम छीपा, उदयपुर के इकबाल संजरी, गोस भाई शेख, रफीक मोहम्मद शैख, सय्यद शराफत अली, अंजुमन सेक्रेट्री फैज मोहम्मद शेख आदि की दस्तारबन्दी की। कुल की फातिहा के बाद लंगर तकसीम किया गया।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें Chittorgarh News एप और पाएं चित्तौड़गढ़ व आसपास की खास खबरे आपके मोबाइल में
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knetwork.chittorgarhnews