- जिले भर के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को बताएं चुनाव आयोग के निर्देश
चित्तौड़गढ़। पुलिस लाईन रॉलकॉल स्थल पर मास्टर ट्रेनर पुलिस उप अधीक्षक बंशीलाल ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों के पालन में निष्पक्ष, भयमुक्त व पारदर्शी चुनाव कराने के संबंध में पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया है। प्रशिक्षण में पुलिस उप अधीक्षक ने चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग के नियमों को कड़ाई से पालन कराने के लिए निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न करवाये जाने एवं चुनाव पूर्व चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित की जाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को जिला स्तरीय चयनित मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले के पुलिस उप अधीक्षक बंशीलाल, बद्रीलाल व कृष्णा सामरिया को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स चयनित किया गया है, जो जिला पुलिस के पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों को क्रमबद्ध चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दे रहे है।
बुधवार को मास्टर ट्रेनर बंशीलाल पुलिस उप अधीक्षक ने चुनाव के संबंध में विशेष कानूनी प्रावधानों, संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों, चेकिंग नाका, एफएसटी, एसएसटी, सेक्टर पुलिस मोबाइल और मतदान केंद्रों पर की जानी वाली कार्रवाई के संबंध में प्रशिक्षण दिया। साथ ही निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए लागू होने वाले राजस्थान संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम, लोक प्रतिनिधित्व एक्ट, भारतीय दंड संहिता व अन्य आवश्यक अधिनियम सहित आदतन अपराधियों पर निरोधात्मक कार्यवाही करने की जानकारी दी। चुनाव आचार संहिता के तहत पुलिस को आदर्श आचरण करने और राजनीतिक पार्टियों पर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी गई।
डीएसपी कर्ण सिंह ने इस अवसर पर एफएसटी व बिट कानि. के कार्यों पर जोर देते हुए कहा कि कानि. अपने बिट में जाए, वहां की जानकारी ले कोई नया अपराधी उभर रहा हो, एनडीपीएस या शराब का तस्कर बना रहा हो, तो उस पर लगाम कसने के लिए प्रयास करें। एफएसटी अपने क्षेत्र में घूमते रहे, कोई व्यक्ति मतदाता को प्रलोभन देता हैं या भय में डालता है, तो अपनी शक्ति का उपयोग करते हुए उचित कार्यवाही की जानी चाहिए।
प्रशिक्षण के दौरान डीएसपी चित्तौड़गढ़ कर्ण सिंह, उपनिरीक्षक मधु कंवर, जिले के पुलिस थानों, यातायात शाखा व कार्यालयों के सहायक उपनिरीक्षक, हैड कांस्टेबल, कांस्टेबल आदि अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें Chittorgarh News एप और पाएं चित्तौड़गढ़ व आसपास की खास खबरे आपके मोबाइल में
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knetwork.chittorgarhnews