- जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली अधिकारियों की बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुडे स्नेहल नाना को स्वीप गतिविधियों से जागरूक करने तथा कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्रों पर पेयजल, बिजली आपूर्ति तथा महिला पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय की समीक्षा भी बैठक में की। उन्होंने इस दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम को समयबद्ध रूप से संपन्न कराने, डाक मत पत्र से मतदान आदि की जानकारी भी ली।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार, नगर विकास न्यास के सचिव हिम्मत सिंह बारहठ, कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें Chittorgarh News एप और पाएं चित्तौड़गढ़ व आसपास की खास खबरे आपके मोबाइल में
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knetwork.chittorgarhnews