चित्तौड़गढ़। विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक नगरी चित्तौड़गढ जिला मुख्यालय पर विशाल परिसर में स्थित पयर्टन केंद्र अपनी बदहाली
पर आसूं बहा रहा है, जिसकी ईमारत खंडहर होने के साथ ही परिसर झाड़ जंखाड़ से अटा पड़ा है। एतिहासिक दुर्ग भ्रमण के लिये आने वाले देशी विदेशी पयर्टकों को इतिहास की जानकारी सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के दृष्टिकोण से शहर के स्टेशन मार्ग पर कई वर्षों पूर्व पर्यटन केंद्र बनाया गया था। केंद्र और राज्य सरकार की अनदेखी के कारण रख रखाव के अभाव में धीरे-धीरे विशाल भवन जर्जर हालात में पहुंच गया। जिसके कारण पिछले लम्बे अरसे से ईमारत के खंडहर होने से वहां ताला लगा दिया गया है।
करीब चार बीघा क्षेत्र में फैले इस केंद्र में बने पर्यटन केंद्र की ईमारत अब गिरने के कगार पर है। इस सम्बन्ध में पर्यटन केंद्र द्वारा सरकार को कई बार अवगत कराने के बावजूद हालात जस के तस बने हुए है। इतना ही नहीं पूर्व की कांग्रेस सरकार में स्थानीय जनप्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह जाड़ावत को राजस्थान धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाने के बावजूद उन्होंने इस केंद्र की तरफ ध्यान नहीं दिया, वही वर्तमान में यहां से सांसद सीपी जोशी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष है, जिन्होंने भी इसकी कभी सूध नहीं ली, जबकि इस पर्यटन केंद्र की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें Chittorgarh News एप और पाएं चित्तौड़गढ़ व आसपास की खास खबरे आपके मोबाइल में
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knetwork.chittorgarhnews
*समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद हेतु पंजीकरण जारी – Chittorgarh News*
*बिछौर व नाल ग्राम में किया गया विधायक आक्या स्वागत फल व गुलाब जामुन से तौला का स्वागत – Chittorgarh News*
बिछौर व नाल ग्राम में किया गया विधायक आक्या स्वागत फल व गुलाब जामुन से तौला का स्वागत