सलूंबर। जिले की सेमारी नगर पालिका स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में 75वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सेमारी उपखंड अधिकारी सुमन सोनल ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत की। सेमारी पुलिस थाना टीम ने तिरंगे को सलामी दी, साथी स्कूल मैदान में नगर की समस्त सरकारी तथा निजी शिक्षण संस्थानों के बालक व बालिकाओं ने परेड सहित व्यायाम कर विभिन्न योगासन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों मन मोह लिया, साथ ही बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां दी जहां पर लोगों ने पारितोषिक वितरण कर बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया। उपखंड स्तरीय कार्यक्रमों के दौरान स्कूल प्रांगण में बड़ी संख्या में ग्रामीण तथा क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
इस बार बच्चों ने देशभक्ति गीतों के साथ-साथ धार्मिक भक्ति–भजनों पर भी नृत्य प्रस्तुत किए। उपखंड स्तरीय प्रतिभावान बालक– बालिकाओं, उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं का मंच पर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सेमारी नगर पालिका अध्यक्ष सहित समस्त कार्मिक व पार्षद गण एवं नगर के प्रमुख महानुभाव, वरिष्ठ नागरिकजन, जनप्रतिनिधि, व्यापार मंडल अध्यक्ष सहित समस्त क्षेत्रवासियों ने राष्ट्रीय त्योहार को हर्षोल्लाह के साथ मनाया। इससे पूर्व नगर पालिका तहसील कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित समस्त सरकारी महकमों में एवं आवासों पर झंडा रोहण किया गया।