चित्तौड़गढ़। गणतंत्र दिवस पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में सहकारिता एवं नागरिक
उड्डयन राज्यमंत्री गौतम कुमार दक ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। परेड कमांडर अनिल पांडे के नेतृत्व में एमबीसी, राजस्थान पुलिस, होमगार्ड सहित अलग अलग स्कूलों की टुकड़ियों की परेड आयोजित हुई। समारोह को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री दक ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि गणतंत्र का अर्थ जनता का, जनता के लिए, जनता के द्वारा चलाया जाने वाला शासन है। हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है। आज का दिन हमे संविधान के मूल्यों की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार को कम करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में पहुंचाया है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायर् कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सहकारिता के मूल मंत्र एक सबके लिए, सब एक के लिए को लागू करते हुए सहकारिता के क्षेत्र को मजबूत करने के साथ-साथ इससे जन जन को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने सभी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी।
समारोह में अति. कलक्टर राकेश कुमार ने राज्यपाल के संदेश का वाचन किया। राज्यमंत्री दक, जिला कलक्टर आलोक रंजन और पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने
विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कुल 62 अधिकारियों, कमर्चारियों,पत्रकारों, विद्याथिर्यों, खिलाड़ियों आदि को सम्मानित किया। समारोह में राउप्राविद्यालय शहर द्वारा शारीरिक व्यायाम, राउप्रावि नाथी खेड़ा द्वारा जिम्नास्टिक का प्रदशर्न किया गया। द संस्कार स्कूल द्वारा चंद्रयान, महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक इंग्लिश स्कूल स्टेशन द्वारा देशभक्ति गान तथा मेवाड़ यूनिवसिर्टी गंगरार द्वारा महिला सशक्तिकरण की थीम पर सांस्कृतिक कायर्क्रम प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात विभिन्न विभागों की झांकियों का प्रदशर्न भी किया गया। सांस्कृतिक कायर्क्रमों में द संस्कार स्कूल को प्रथम, महात्मा गांधी अंग्रेजी उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन को द्वितीय, मेवाड़ यूनिवसिर्टी, गंगरार को
तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। झांकियों में महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग की
झांकी को प्रथम, राजीविका एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड की झांकी को संयुक्त रूप से द्वितीय तथा चिकित्सा
एवं स्वास्थ्य विभाग की झांकी को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ गणतंत्र दिवस
समारोह का समापन किया गया। इस अवसर पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली, मुख्य कायर्कारी अधिकारी धायगुड़े स्नेहल नाना, मिट्ठूलाल जाट, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष बद्रीलाल जाट, प्रधान देवेंद्र कंवर सहित
जनप्रतिनिधि, अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर कायार्लय सहित सभी दफ्तरों में हुआ ध्वजारोहण मुख्य कायर्क्रम से पूर्व जिला कलक्टर आलोक रंजन ने जिला कलक्टर आवास और जिला कलक्टर कार्यालय पर ध्वजारोहण किया।
सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय पर सहायक निदेशक टी आर कंडारा ने ध्वजारोहण किया। साथ ही सभी विभागो के कायार्लयों पर भी ध्वजारोहण किया गया।
सैनिक स्कूल में मनाया 75वां गणतंत्र दिवस
सैनिक स्कूल में शुक्रवार को 75वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के परेड ग्राउंड में
आयोजित हुए समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया एवं विशिष्ट अतिथि उप प्राचार्य
लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर दीपक मलिक थे। अतिथियों के परेड ग्राउंड पहुचने पर
स्कूल के सीनियर मास्टर ओंकार सिंह ने स्वागत किया। बाबूलाल शिवरान ने बताया कि परेड ग्राउंड पहुचने से पहले मुख्य
अतिथि जसरोटिया ने स्कूल के परिसर में बने स्मारिका पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर स्कूल के
आर्मी, नेवी एवं एयरफोर्स तीनो विंग टुकडियो की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया एवं सभी कैडेट्स को देश
की सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कैडेटों को देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए अपने कतर्व्यों और जिम्मेदारियों को याद रखने और देश के हित में अपना सबसे बड़ा योगदान देने की सलाह दी। इस अवसर पर स्कूल में उत्कृष्ट कायर् करने वाले जीव विज्ञान के वरिष्ठ अध्यापक मंजीत सिंह राठौड़, अभिषेक भारद्वाज, बी एल शिवरान, बी बी व्यास, कुलदीप मालवीय, हवलदार प्रहलाद सिंह, लिपिक जितेंद्र तिवानी, मुकेश छापरवाल,कृष्ण पाल, कैलाश रेगर एवं राजेन्द्र सिंह आदि कमर्चारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला पुलिस ने हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गणतंत्र दिवस
भारतीय संविधान स्थापना के 75वें भारतीय गणतंत्र दिवस पर जिला पुलिस ने हर्षोल्लास व अनुशासन के साथ जिला मुख्यालय पर रिजर्व पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया। पुलिस अधीक्षक ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली व जवानों को अपने हाथों से मिठाई वितरित की। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पुलिस द्वारा पुलिस लाईन स्थित क्वाटर्र गार्ड पर गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया गया। एसपी राजन दुष्यंत के पुलिस लाईन पहुंचने पर एएसपी बुगलाल मीना व अन्य अधिकारियों ने
पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक दुष्यंत ने पुलिस लाईन में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। संचित निरीक्षक अनिल पांडे के नेतृत्व में एमबीसी, जिला पुलिस व होमगार्ड से बनी सम्मान परेड द्वारा ध्वज का राष्ट्रीय सेल्यूट से सम्मान किया