चित्तौड़गढ़। गणतंत्र दिवस के अवसर पर व्यापार महासंघ संस्थान के चामटी खेड़ा स्थित कार्यालय पर तिरंगा फहरा कर देश के विकास में सहभागी बनते हुए देश के प्रति निष्ठा व्यक्त की।
अध्यक्ष सुनील जागेटिया ने बताया कि चित्तौड़गढ़ व्यापार महासंघ के सभी सदस्य गण पदाधिकारी प्रातः सुबह 9:30 कार्यालय पर सभी ने एक दूसरे को वंदे मातरम बोलकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी 10 बजे तिरंगा झंडा कार्यालय की छत पर फहराया गया। महासंघ संस्थान के महासचिव राज कुमार बज ने सभी सदस्यों को सोशल मीडिया के द्वारा सूचना देकर के कार्यालय पर आने का निवेदन किया था, काफी संख्या में सदस्य सुबह कार्यालय पर इकट्ठा होकर कार्यक्रम में शामिल हुए, तिरंगा फहराने के बाद में राष्ट्रगान किया गया। उसके बाद सभी ने भारत देश के विकास में निष्ठा और दृढ़ संकल्प के साथ सहभागी बनने के लिए प्रण लिया, झंडा रोहण कार्यक्रम में उपस्थित विनोद मलकानी, अनिल सेठिया, विजय राज मेहता, लोकेंद्र भड़कतिया, शरद नामधर, विजय तांतेड, गोविंद पटवा, प्रहलाद पटवा, राजेंद्र नाहटा, राजू वेद, प्रहलाद जागेटिया, बृजेश राठौर, राजेश सेठिया, प्रतीक बोहरा, सुनील कोठारी, मोहित कछारा, जुल्फिकार अली बोहरा, दिनेश हेडा, नरोत्तम हेडा, देवेंद्र मोदी आदि सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने 28 जनवरी अंतिम रविवार को बंद सफल बनाने के लिए सुबह गोल प्याऊ चौराहा पर इकट्ठा होकर सभी बाजारों में घूम करके निरीक्षण करना तय किया गया।सभी से सहयोग की अपील करते हुए मार्केट भ्रमण करेंगे। सुनील कोठारी ने सभी का आभार जताते हुए सबसे सहयोग की अपेक्षा की l