महिलाओं व बालिकाओं को यातायात नियमों की जानकारी के लिए किया जागरूक

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • यातायात पुलिस का जागरूकता कार्यक्रम

चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित आवागमन के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनियों व मेडिकल स्टाफ को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी दी गई।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से राज्य सरकार की 100 दिन की यातायात शिक्षा संबंधी कार्य योजना के अंतर्गत बुधवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पब्लिक पार्क गोल प्याऊ पर प्रभारी यातायात मधु कंवर द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनियों व मेडिकल स्टाफ को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर नर्सिंग छात्राओं द्वारा कलेक्ट्री से गोल प्याऊ तक रैली निकाल कर यातायात नियमों से अवगत कराया गया, जिसमें लगभग 400 से 450 महिला व बालिकाओं ने भाग लिया।


यातायात प्रभारी मधु कंवर ने इस मौके पर रोड सिग्नल, रोड सेफ्टी नियमो की जानकारी देते हुए वाहन चालक महिलाओं, बालिकाओं व उनके बालिग बच्चों को वाहन संचालन के समय दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने, सुरक्षित रफ्तार पर वाहन चलाने, यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें Chittorgarh News एप और पाएं चित्तौड़गढ़ व आसपास की खास खबरे आपके मोबाइल में

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knetwork.chittorgarhnews

 

*सेवानिवृति के बाद संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों के सेवाएं समाप्त करने के आदेश – Chittorgarh News*

सेवानिवृति के बाद संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों के सेवाएं समाप्त करने के आदेश

 

 

 

Leave a Comment