- मंत्री आंजना ने केंद्र सरकार व अडानी समूह पर लगाए साठगांठ के आरोप

चित्तौड़गढ़। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्देश के बाद गुरुवार को प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में अडानी समूह को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । इस प्रेस वार्ता में मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि अडानी समूह द्वारा सत्ताधारी पार्टी के साथ मिलकर देश के साथ धोखा किया गया। इसको लेकर देशभर में आक्रोश है तथा कांग्रेस द्वारा भी इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है , उन्होंने कहा कि अडानी समूह द्वारा जो देशवासियों के साथ धोखा किया गया है ,उसकी जांच हो इसकी मांग की जा रही है ।
उन्होंने बताया कि इस को लेकर 7 से 10 मार्च तक सभी ब्लॉक स्तर पर एलआईसी व एसबीआई को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा तथा 13 मार्च को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर में पैदल मार्च करके राज भवन का घेराव किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट को जनता का बजट बताते हुए उन्होंने कहा कि पिछले बजट में जो घोषणा की गई वह पूरी की गई तथा इस बार भी शत-प्रतिशत बजट में घोषणा पूरी होगी यह जनता का बजट था, वही उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था को बेहतर बताया।