पिस्टल व कारतूस का सप्लायर स्प्लायर

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • समूह लोन के मैनेजर से हुई लूट का भी खुलासा

चित्तौड़गढ़। गत शनिवार को नाकाबंदी के दौरान मोटर साईकिल सवार तीन आरोपियों से एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस जब्ती के मामले में आरोपियों को पिस्टल व कारतूस सप्लाई करने वाले आरोपी सत्यम राय को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है । वहीं पूर्व में गिरफ्तार तीन आरोपियों में से दो आरोपी लूट की एक वारदात में शामिल है। आरोपियों ने 5 जनवरी को समूह लोन के मैनेजर को पिस्टल दिखा कर 25 हजार रुपये की लूट की थी।

 

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने 20 जनवरी को नाकाबंदी के दौरान एक मोटर साईकिल पर सवार तीन लोगों से एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस जब्त कर तीनों आरोपियों कन्हैया लाल सेन, अनिल हरिजन व पवन रेगर को गिरफ्तार किया था, जिसमें जांच एएसआई सूरज कुमार के जिम्मे की गई। थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर मीणा के निर्देशन में एएसआई सूरज कुमार, मय जाब्ता हेड कांस्टेबल हरविन्द्र सिंह, कांस्टेबल रामकेश, रामचंद्र व रणजीत द्वारा आसूचना सकंलन कर प्रकरण में जब्त अवैध हथियार एक पिस्टल मय मैग्जीन व दो जिन्दा कारतुस का सप्लायर मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के टीला पुलिस थाना करैरा निवासी 22 वर्षीय सत्यम राय पुत्र बल्लू राय को गिरफ्तार किया गया।

मामले में गिरफ्तार हुए चारों आरोपियों से पुलिस ने गहनता से पूछताछ की गई तो 05 जनवरी को क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड ब्रांच के मैनेजर रणाथरा थाना नाहरगढ़ जिला मंदसौर निवासी मदनलाल पुत्र बालूराम बलाई को हथियार दिखाकर 25,000 रूपये, लेपटॉप, पर्स सहित बैग को लूटने की वारदात में आरोपी पवन रेगर व अनिल हरिजन की संलिप्तता होने का खुलाया किया है।

*जिला कलक्टर ने किया जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ का औचक निरीक्षण – Chittorgarh News*

जिला कलक्टर ने किया जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ का औचक निरीक्षण

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें Chittorgarh News एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knetwork.chittorgarhnews

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment