जिला कलक्टर ने किया जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ का औचक निरीक्षण

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • साफ-सफाई और पार्किंग व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था, दवाइयों की उपलब्धता, मरीजों हेतु आवश्यक सुविधाओं आदि का जायजा लिया और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय में आए मरीजों से भी बातचीत की और उपलब्ध व्यवस्थाओं को लेकर फिडबेक लिया। जिला कलक्टर ने विभिन्न वार्डो, लेबर रूम, आयुष सेन्टर, कोरोना वार्ड, महिला बाल चिकित्सालय आदि का निरीक्षण भी किया तथा साफ-सफाई और पार्किंग व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने कहा कि जिला चिकित्सालय में काफी संख्या में मरीज आते हैं, उनके लिए व्यवस्थाओं को बेहतर करने तथा सहूलियते बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में शौचालय, पेयजल, लाइटिंग, भीड़ नियंत्रण आदि व्यवस्थाओं में सुधार किया जाएगा। उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों तथा कार्मिकों को समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था सुधारने, सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने तथा मरीजों के लिए वेटिंग टाइम कम करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पीएमओ दिनेश वैष्णव सहित चिकित्सालय के डॉक्टर्स और कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment