रक्तदान कर शहीद हेमू कालानी को अर्पित की रक्तांजलि

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। पूज्य सिंधी पंचायत व झुलेलाल युवा सेवा समिति के संयुंक्त तत्वाधान में अमर शहीद हेेमू काॅलानी के शहादत दिवस पर रविवार को अनेक कायर्क्रम आयोजित किये गये।

इस दौरान आयोजित रक्तदान शिविर में 75 यूनिट रक्तदान किया गया। कमलेश खटवानी व योगेश भोजवानी ने बताया कि अमर शहीद हेेमू काॅलानी के शहादत दिवस पर प्रताप नगर स्थित शहीद हेेमू काॅलानी की प्रतिमा पर क्षैत्रीय विधायक चंद्रभानसिह आक्या के मुख्य आतिथ्य में समाजजनो द्वारा पुष्पांजली कर शहीद को श्रद्वासुमन अपिर्त किये गये।

तत्पश्चात रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमे समाज के साथ अन्य समाजों के लोगों ने भी रक्तदान कर पुनित कार्य में अपना योगदान दिया। विधायक आक्या ने कहां कि स्वतत्रता संग्राम में शहीद हेमू कालानीका योगदान अविस्मरणीय है। कम उम्र मेे ही उन्होने भारत की स्वतंत्रता के लिये अपने प्राणो की आहुती दी जो हमेंशा याद रखी जाएगी। उन्होने रक्तदान शिविर आयोजित करने के निणर्य की सराहना की। रक्तदान में कपिल मलानी व पलक लानी, राजकुमार सोनी व लाजवंती सोनी, राजेश मोटवानी व ज्हानवी मोटवानी सहित अनेक दम्पतियो ने जोड़े के
साथ रक्तदान किया। इस अवसर पर दोलत दासानी, शंकर वंगानी, योगेश भोजवानी, सूयर्प्रकाश चिमनानी, जोधराज तनवानी,
विनोद फुलवानी, ओमप्रकाश शमार्, भोलाराम प्रजापत, शेलेन्द्र झंवर, वासुदेव भोजवानी, चंद्र मलानी, जेपी वंगानी, ललित वंगानी, जाॅनी शमार्, कपिल मलानी, सतीश विधानी, देवेन्द्र जयंिसंघानी, अजय
आहुजा, मनोज देवानी, मोहन टेकचंदानी, महेश लोहानी, चंद्रशेखर परियानी, प्रियांशु चंचलानी, श्याम गंगवानी, श्यामसुन्दर वंगानी, त्रिलोक मूलचंदानी, भारत चांदवानी, भावेश नानवानी, राकेश नेभनानी, जितेन्द्र बलवानी, पं. संजीव दुबे, नरेश छाबाड़ी, मनोज तुलसानी, सुनील मलानी, प्रफुल्ल तनवानी, मुकेश मंगनानी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। रक्तदान शिविर में सांवलिया सामान्य चिकित्सालय के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अनिल सेनी, सोहनलाल
नायक, काउन्सलर भानु मंगल, संतोष प्रसाद व गुडडी बाई ने सहयोग प्रदान किया।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक अपने एंड्रॉयड मोबाइल में अभी डाउनलोड करें Chittorgarh News एप और पाएं चित्तौड़गढ़ सहित आसपास की खास खबरें सबसे पहले

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knetwork.chittorgarhnews

*विश्व के 65 देशों में रामलला के उत्सव की धूम: प्रदेशाध्याक्ष जोशी – Chittorgarh News*

विश्व के 65 देशों में रामलला के उत्सव की धूम: प्रदेशाध्याक्ष जोशी

 

*विधायक आक्या ने कार सेवकों का किया सम्मान – Chittorgarh News*

विधायक आक्या ने कार सेवकों का किया सम्मान

 

 

Leave a Comment