अरबन ऋण महोत्सव में 50 लाख के ऋण वितरण व स्वीकृतियां जारी

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • निम्बाहेडा शाखा में ऋण मेला प्रारम्भ

चित्तौड़गढ़। अरबन कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड
द्वारा निम्बाहेड़ा शाखा में आयोजित विशाल ऋण मेले का शुभारंभ निदेशक
हरीष चन्द्र आहूजा, बालकिषन धूत, राजेष काबरा के साथ प्रबंधक प्रशासन जे.पी.
जोशी एवं राजेष अवस्थी के आतिथ्य में भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। ऋण मेला उद्घाटन के अवसर पर शाखा प्रबंधक मदनलाल वीरवाल, दामोदर लाल चेचाणी, राकेश दशोरा, आरती खानचन्दानी, टीना तेली, मनोज तम्बोली ने
अतिथियों का उपरणा ओढ़कार स्वागत किया। इस अवसर पर चुनिंदा वतर्मान ग्राहकों से व नए ग्राहकों से व्यक्तिश उनके प्रतिष्ठान पर जाकर संपर्क कर बैंक से जुड़ने की अपील की जायेगी।

इस अभियान में ओवरड्यू खाते में भी रिकवरी हेतु विशेष आग्रह करेंगे। इस अवसर पर ग्राहकगण विजय सिंह, शंकर गुजर्र, फिरोज खान, औंकार लाल मीणा,
मंजू शर्मा, सुशील वीरवाल, टमा कुंवर, गोपाल लाल वीरवाल, विष्णु मीणा, सुनील
खानचन्दानी, कमला देवी इत्यादि ने बैंक की सुविधाओं को सराहा व नये
सुझाव दिये।

बैंक की प्रबन्ध निदेशक वन्दना वजीरानी ने जिले के सभी व्यापारियों और उधमियो से न्यूनतम दर पर बैंक से ऋण सुविधा लेकर जुड़ने की अपील की व निकटतम शाखा प्रबंधक से या प्रधान कार्यालय में संपर्क कर त्वरित ऋण सुविधा प्राप्त की जा सकने की जानकारी दी। आयोजित ऋण मेला अभियान में रू. 50 लाख से अधिक के ऋण स्वीकृतियां जारी कर ऋण वितरण प्रारंभ किया गया।

महाप्रबन्धक दिनेश खण्डेलवाल के अनुसार अभियान के तहत कपासन शाखा में
दिनांक 17-18 जनवरी, 2024, बड़ीसादडी शाखा में दिनांक 18-19 जनवरी, 2024,
बेगूं में दिनांक 19-20 जनवरी, 2024, प्रतापगढ़ शाखा में दिनांक 23-24 जनवरी,
2024 को ऋण मेले का आयोजन किया जाएगा, जो कि यह ग्राहक संपर्क अभियान 31 मार्च, 2024 तक लगातार चलेगा।
कायर्क्रम का संचालन प्रबन्धक (प्रशासन) जे.पी. जोशी एवं आभार शाखा प्रबन्धक
मदन लाल वीरवाल ने व्यक्त किया।

*जिला कलक्टर ने किया उपजिला चिकित्सालय रावतभाटा का औचक निरीक्षण – Chittorgarh News*

जिला कलक्टर ने किया उपजिला चिकित्सालय रावतभाटा का औचक निरीक्षण

*एलबीएसएनएल स्टोर से केबल चौरी के दो आरोपी गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

एलबीएसएनएल स्टोर से केबल चौरी के दो आरोपी गिरफ़्तार

 

*स्टाई फंड दिलाने के लिए इंटर्नशिप चिकित्सकों ने सौंपा विधायक को ज्ञापन – Chittorgarh News*

स्टाईपेंड दिलाने के लिए इंटर्नशिप चिकित्सकों ने सौंपा विधायक को ज्ञापन

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knetwork.chittorgarhnews

बस एक क्लिक और डाउनलोड करें चित्तौड़गढ़ News ऐप 

 

Leave a Comment