ग्राहकों सदस्यों की आर्थिक उन्नति की कामना के साथ राममय अर्बन सक्रांति महोत्सव सम्पन्न

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
रंगारंग प्रस्तुतियों ने दिया सहकारिता और राष्ट्रवाद का संदेश
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ अर्बन कॉपरेटिव बैंक लि. द्वारा रविवार को इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडोटोरियम में आयोजित राममय अर्बन सक्रांति महोत्सव रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ प्रखर चिंतक रविंद्र शंकर जोशी नागपुर व नंद लाल जोशी जोधपुर,विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत,समाजसेवी एस डी वैष्णव,बैंक चेयरमैन डा आई एम सेठिया उपाध्यक्ष शिव नारायण मानधना प्रबंध निदेशक वंदना वजीरानी, पूर्व अध्यक्ष विमला सेठिया सहित निदेशक मंडल के आतिथ्य में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। प्रखर चिंतक रविंद्र शंकर जोशी ने कहा कि सहकारिता और संस्कार भारतीय परिवार व्यवस्था का मुख्य आधार हे और यही हमारे जीवन में सुखद भविष्य की राह प्रशस्त करता है। प्रखर विचारक नंद लाल जोशी ने कहा  धर्म और संप्रदाय में अंतर को समझेंगे तो हमारी प्राचीन पारिवारिक परंपराएं  जीवंत रहेगी।उन्होंने इंडोनेशिया का उदाहरण देते हुए कहा की पूजा पद्धति बदलने के बावजूद परंपराएं जीवंत रखी हुई हे यही विचार आज आवश्यक है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा बैंक प्रबंधन के प्रति आमजन में का विश्वास ही प्रगति का आधार हे।विधायक अक्या ने भी शुभकामनाएं दी। महाप्रबंधक दिनेश खंडेलवाल के अनुसार बैंक अध्यक्ष डा आई एम सेठिया ने स्वागत उद्बोधन देते बैंक की प्रगति की जानकारी देकर शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया।
निदेशक मंडल के सदस्य दिनेश सिसोदिया, रंजीत सिंह नाहर, राधेश्याम अमेरिया, बालकिशन धूत,हरीश आहूजा,राजेश काबरा बाबरमल मीना,कल्याणी दिक्षित, दीप्ती सेठिया डाड,हेमंत शर्मा नितेश सेठिया अंकिता जैन, पूर्व निदेशक ईश्वर दयाल सिसोदिया,बुधर मल भोजवानी, चांदमल नंदावत,बाल किशन डाड, ने अभी अतिथियों का शॉल उपरना से अभिनंदन किया ।
समृद्धि ग्रुप मुंबई के सानिध्य में संपन्न कार्यक्रम में जी टीवी,कलर टीवी के कलाकारों ने बलखाम्ब से प्रतिभा का प्रदर्शन,राम जानकी की भावुक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया  वही बेटी बचाओ  की प्रस्तुति ने सभी की आंखे नम होकर भावुक कर दिया तो देश भक्ति की प्रस्तुतियों से सदन के लोग झूम उठे। टीम प्रबंधक सुनील जैन ने शानदार संचालन के साथ दर्शकों द्वारा सहकारिता और बैंक की योजनाओं की जानकारी बताने पर विजेताओं को अवार्ड से सम्मानित भी किया।
बैंक प्रबंधक प्रशासन जे पी जोशी के अनुसार सदस्य, ग्राहकों और शुभचिंतकों की उपस्तिथि में प्रबंधनिदेशक वंदना वजीरानी ने बैंक द्वारा चलाए जा रहे ऋण मेले की जानकारी देते हुए निकटम शाखा में संपर्क कर काम ब्याज दर पर उपलब्ध सुविधा का लाभ लेने की अपील की तो उपाध्यक्ष शिव नारायण मांधना ने आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में सभी निदेशक मंडल सदस्यों ने आभार प्रदर्शन भी एक देश भक्ति की प्रस्तुति के माध्यम से किया जिस पर भी सदन में उपस्थित श्रोता झूम उठे जिसके कारण देशभक्ति के गानों की और श्रृंखला  जोड़ना पड़ा।

मकर सक्रांति व्यंजन का आनंद लिया
अर्बन सक्रांति महोत्सव के अंत में सभी श्रोताओं ने सक्रांति पर्व पर संक्रांति के पारंपरिक व्यंजनों गुड तिल्ली,दूध का खीच मक्का की पपड़ी आदि का आनंद लिया। बैंक अध्यक्ष डॉ. सेठिया सहित निदेशक मंडल ने सभी का श्रीताओ को पारंपरिक स्वागत से अभिभूत किया और धन्यवाद ज्ञापित कर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से  बैंक के जुड़ने की अपील की।

*सरकार की 17 योजनाओं से हाथों हाथ जोड़ेगा रथ, 18 से नगर परिषद क्षेत्र में आयोजित होने शिविर – Chittorgarh News*

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knetwork.chittorgarhnews

ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर अभी अपने मोबाइल पर डाउनलोड करे Chittorgarh News एप

Leave a Comment