सरकार की 17 योजनाओं से हाथों हाथ जोड़ेगा रथ, 18 से नगर परिषद क्षेत्र में आयोजित होने शिविर

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
चित्तौड़गढ़। विकसित भारत संकल्प यात्रा के नगर परिषद क्षेत्र में आगामी 18 जनवरी से 20 जनवरी के मध्य लगने वाले शिविरों की कार्य योजना हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला संयोजक नरेंद्र पोखरना एवं जिला सह संयोजक शिरीष त्रिपाठी , संभाग मीडिया सहप्रभारी सुधीर जैन, भाजपा नगर महामंत्री एवं पार्षद छोटू सिंह शेखावत ,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं पार्षद शिव शर्मा, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष एवं पार्षद अविनाश शर्मा, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव के साथ वार्ता की। जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि आयुक्त के साथ हुई बैठक में नगर परिषद क्षेत्र में लगने वाले पांचो शिविरों के स्थान का निर्धारण करते हुए शिविर स्थलों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की।
नगर परिषद क्षेत्र में लगने वाले शिविरों में प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी के माध्यम से केंद्र सरकार की 17 योजनाओं के लाभार्थियों एवं योजनाओं से वंचित रहे सभी पात्र व्यक्तियों को शिविर स्थल पर हाथों हाथ योजनाओं से जोड़ा जाएगा। नगरीय क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ दिनांक 18 जनवरी को सर्वोदय आश्रम चंदेरिया एवं नगर पालिका कॉलोनी पार्क में शिविर से किया जाएगा । दिनांक 19 जनवरी को सैंती पंचवटी हनुमान मंदिर एवं अटल सामुदायिक भवन में शिविर रखा गया है । साथ ही दिनांक 20 जनवरी को किला रोड स्थित पुरुषार्थी उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिविर रखा गया है। शिविर में योजनाओं से संबंधित सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उपस्थित रहेंगे। शिविरों में व्यवस्थाओं के प्रभावी संचालन के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रत्येक वार्ड पर संयोजक एवं सह संयोजकों की घोषणा की गई है जिनकी एक मीटिंग नगर परिषद सभागार चित्तौड़गढ़ में दिनांक 16 जनवरी को सांय 5 बजे रखी गई है। उक्त मीटिंग में चित्तौड़ नगरपरिषद  क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के पार्षद एवं सक्रिय कार्यकर्ता भी भाग लेंगे।
चित्तौड़गढ़ ज़िले की हर खास खबर जानने के लिए अभी डाउनलोड करें 
ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन ने अभी डाउनलोड करें Chittorgarh News एप

Leave a Comment