
चित्तौड़गढ़। जोधपुर में राजस्थान बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता जुगराज चौहान की हत्या पर बुधवार को तीसरे दिन भी जिला अभिभाषक संस्थान ने न्यायिक कार्य स्थगित रखा तथा अभी तक मृतक अधिवक्ता जुगराज चौहान का अन्तिम संस्कार नही हुआ हैं। प्रशासन द्वारा भी कोई प्रभावी सहयोग नहीं मिलने से अभिभाषक संस्थान के सदस्यों ने आक्रोश प्रकट करते हुए विभिन्न न्यायालयों मे अपनी उपस्थित नही दी तथा स्वेच्छिक रूप से न्यायिक कार्य स्थगित रखा एवं जिला अभिभाषक संस्थान, चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह राव के नेतृत्व में विरोध किया।
जिला अभिभाषक संस्थान, चित्तौड़गढ़ के सचिव नितिन चावत ने बताया कि गत दिनों जोधपुर में बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता जुगराज चौहान पर हमले एवं उसकी हत्या पर समस्त अधिवक्ताओं ने रोष प्रकट किया तथा आज तीसरे दिन भी अधिवक्ताओं द्वारा कार्य स्थगित कर न्यायालयों में उपस्थिति नहीं दी। अधिवक्ताओं द्वारा इस बात का भी आक्रोश प्रकट किया गया कि मृतक का पार्थिव शरीर अभी तक रखा हुआ हैं परन्तु फिर भी प्रशासन की ओर से मृतक परिवार को किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता भी प्रदान नही की गयी है तथा अधिवक्ताओं की रक्षा व उनके हितों के लिए सहयोग देने का कोई प्रयास नही किया गया है। तथा अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को लागु करने की मांग की। एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र पारित करने, तथा पीडित परिवार को उचित सहायता व सुरक्षा देने की मांग भी अधिवक्ताओं ने की हैं। उक्त घटना कि कडी निन्दा भी की गयी।
उपाध्यक्ष राजेन्द्र सुखवाल, कोषाध्यक्ष अमित कोली, सहसचिव कुलदीप सुहालका, पुस्तकालय प्रभारी गोपाल सालवी, वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मीलाल पोखरना, बसंतीलाल पोखरना, कृष्णगोपाल मालू, सूर्यपाल सिंह सोलंकी, प्रदीप काबरा, जसवन्तसिंह राठौड, मुबारिक हुसैन, अनिल कुमार बोहरा, रतन कुमावत, अजय विक्रम बादल, श्याम शर्मा, सावन श्रीमाली, महेन्द्रसिंह चावडा, महिपालसिंह पायरी, राजेश गिरी गोस्वामी, शुभम सेन, भरत सेन, अजयविक्रम सिंह राठौड, हेमन्त गर्ग, भवानी खटीक, महेन्द्रसिंह सोलंकी, शुभम जैन, पंकज चौधरी, पूरणमल मेनारिया, पंकज टेलर, ललित लढ्ढा, लोकेन्द्रसिंह राणावत, मदनलाल जाट, राजेन्द्रसिंह चौहान, भारतभूषण प्रधान, आदित्यराय चौधरी, अम्बालाल ओड, संदीप सेठिया, तनवीर खान, मोहित सोनगरा, पवन व्यास, शुभम सुखवाल, कमल प्रजापत, निखिल काबरा, कैलाश खिंची, इलियास खान, महेन्द्र जायसवाल, ख्यालीलाल सुखवाल, करणसिंह भाटी, गौरव जैन, कमलेश तेली, प्रवीण कन्नोजिया, भारती गहलोत, रश्मि जैन, सृष्टि गर्ग, राखी राव, गुड्डी कुमारी कुमावत, रेखा कुमावत, शान्ता चौधरी आदि उपस्थित रहे।