बाल साहित्य का शिक्षण में महत्व विषय पर सेमिनार आयोजित

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। शिक्षा विभाग एवं अजीम प्रेमजी फांउडेशन चित्तौडगढ के संयुक्त तत्वावधान आयोजित पुस्तक मेले
के तीसरे दिन बाल साहित्य का शिक्षा में महत्व पर आधारित एक सेमिनार का आयोजन हुआ जिसमें जिले के 255 शिक्षकों ने भाग लिया। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन जिला संस्थान के प्रतिनिधि जगदीश धाकड ने बताया कि संयुक्त रूप से आयोजित इस मेले के तीसरे दिवस राजकीय विद्यालय के 255 शिक्षको ने जाना बाल साहित्य का शिक्षण में महत्व। सेमिनार दो सत्रों में आयोजित किया गया, जिसके प्रथम सत्र में राशमी, कपासन, भूपालसागर के 130 व द्वितीय सत्र में भदेसर, चित्तौडगढ, निम्बाहेडा आदि के 125 शिक्षक ने भाग लिया। सेमिनार में अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय भोपाल के बाल साहित्य विशेषज्ञ गुरवचन सिंह साहित्यकार द्वारा बाल साहित्य के प्रति रूचि उत्पन्न करने के दृष्टि से बाल मनोविज्ञान, उसकी रूचि, क्षमता, सीखने की प्रक्रिया, जीवन के प्रारम्भिक वषार्े में भाषा विकास, उसके चरण, चित्रात्मक साहित्य का सीखने में महत्व, बाल व लघु कथाओं, नाटक, पत्र व डायरी लेखन आदि के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा शिक्षकों से इस बारे में खुला संवाद भी किया जिससे कई शंकाओं का समाधान हुआ। आज विशेष आकृषर्ण रहेगा जिसमें आमजन, बच्चें, शिक्षक, वरिष्ठ नागरिक सपरिवार अवलोकन कर पायेंगे। इस दिवस में मेले की सभी स्टॉल पर प्रायोगिक प्रदशर्न देखने एवं सहभागिता करने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर हेमेन्द्र कुमार सोनी, शुभम बेनीवाल, समग्र शिक्षा, गोवधर्न आचार्य, हेमलता शर्मा, आशीष गुप्ता, जगदीश धाकड, हेमराज सेन, विनय कुमार, कमलजीत सिंह, इमरान, अल्ताफ, देवेंद्र सिंह गुजर्र, चांदमल, विष्णु कुमार, नन्द लाल लौहार, कैलाश चन्द्र धोबी, विश्वामित्र
दायमा आदि मेला संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहे है।

*नगर माहेश्वरी सभा के चुनाव निविर्रोध सम्पन्न – Chittorgarh News*

नगर माहेश्वरी सभा के चुनाव निविर्रोध सम्पन्न

 

*सैनिक स्कूल में पूर्व छात्रों का मिलन समारोह आयोजित – Chittorgarh News*

सैनिक स्कूल में पूर्व छात्रों का मिलन समारोह आयोजित

*11 दिवसीय रामलीला महोत्सव का शुभारंभ हुआ – Chittorgarh News*

11 दिवसीय रामलीला महोत्सव का शुभारंभ हुआ

*तीन देश व 14 राज्यों के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक आक्या का किया सम्मान – Chittorgarh News*

तीन देश व 14 राज्यों के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक आक्या का किया सम्मान

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knetwork.chittorgarhnews

अपने एंड्रॉयड मोबाइल के प्ले स्टोर से आज ही Chittorgarh News एप डाउनलोड कर पढ़े चित्तौड़गढ़ की खास खबरें।

 

Leave a Comment