जेसीआई प्रेसिडेंटस कार्यशाला का समापन 

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
चित्तौड़गढ़। जेसीआई चितौड़ चेतक के तत्वाधान में आयोजित हो रही 3 दिवसीय अध्यक्षीय  कार्यशाला का अधिकारिक समापन कार्यक्रम अध्यक्ष हषर्वर्धन रेड्डी ने किया। उन्होंने जेसीआई के उद्देश्यों को अधिक से अधिक आम जन तक पहुंचाने एवं सस्टेनेबल सोल्यूशन करने के लिए प्रेरित किया।  कार्यक्रम संयोजक जेसी गौरव शर्मा ने बताया की इस कार्यशाला में राजस्थान, आसाम , गुजरात , नॉर्थईस्ट के जोन समेत 10 राज्यो के नव निर्वाचित अध्यक्षो का  प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ।
जेसीआई  चित्तौड़ चेतक के अध्यक्ष जेसी सीए बी के डाड  ने बताया की इस तीन दिवसीय कार्यशाला के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अनीश माहेश्वरी और पुर्व जॉन अध्यक्ष नम्रता जोशी, जेसी आई  अलुमिनी के राष्ट्रीय वाईस चेयरमैन रवि अग्रवाल थे। कार्यक्रम की शुरुआत  में राष्ट्रीय अध्यक्ष रिकेश शर्मा के वीडियो मैसेज दिखाया गया एवं  तत्पश्चात पुरे 3 दिन हुए  कार्यक्रमों का संक्षिप्त वीडियो दिखाया गया जिसमे विभिन्न प्रतिभगियों से फीडबैक भी सम्मिलित थे। सभी ने इस शानदार अध्यक्षीय कार्यशाला के आयोजन  के लिए जेसीआइ  चित्तोड़ चेतक की समूर्ण टीम को बधाई दी|  ट्रैनिंग कार्यक्रम पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु सरार्फ एवं पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हार्दिक कपाडिया एवं चिराग शाह ने अपने अनुभव, ज्ञान को शेयर किया एवं अध्याय को चलाने में आने वाली चुनोतियो से कैसे मुक़ाबला किया जाये इसका सभी अध्यक्ष को प्रशिक्षण दिया।
इस पूरे कार्यक्रम को जेसीआई इंडिया के पुर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सीए जेसी नितेश सेठिया के साथ चितौड़ चेतक के पूर्व अध्यक्ष श्रेयांश सिसोदिया एवं  कोर समिति के सदस्य सचिव अंकित पगारिया,कुश गुरबानी,तुषार सुवालका, पियूष अग्रवाल, आकाश दुदानी द्वारा संचालित किया गया | समापन समारोह में जोन अध्यक्ष विभोर लोढ़ा, सिद्दार्थ भटनागर, तुषार सुवागिया, शुभम अग्रवाल एवं  चित्तोड़ अध्याय के शुभम पंवार, राजेश डाड, अनुपम जैन, दीपक जेठलीय, पवन भड़क्तिया और जेसीआई चितौड़ चेतक के सभी महिला विंग सदस्य दीप्ति सेठिया, दामिनी सिसोदिया,पूजा शर्मा ,वंदना डाड उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उपाध्यक्ष अखिल अंबानी ने सफ़ल आयोजन के  लिय सभी सदस्यों के सहयोग का धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी अध्यक्ष को उज्ज्वल भविष्य  के लिय शुभकामनाये दी ।

*लीग मैचो से इंटर जिंक क्रिकेट चैंपियनशिप 2024 टूर्नामेंट का आगाज – Chittorgarh News*

*विधायक आक्या ने किया निर्माणधीन हजारेश्वर पुलिया का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश – Chittorgarh News*

 

Leave a Comment