चित्तौड़गढ़। गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित करने के संबंध में बैठक सोमवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई। बैठक में समारोह स्थल पर व्यवस्थाएं, झांकियां, सांस्कृतिक
कायर्क्रम आदि कार्यक्रमों के आयोजन पर चर्चा कर विभागवार अधिकारियों को उत्तरदायित्व सौंपे।
जिला कलक्टर ने गणतंत्र दिवस पर आकर्षक झांकियां बनाने तथा पुरस्कृत होने वाले कार्मिकों के नाम समय पर भिजवाने के निर्देश दिए। अति. कलक्टर अभिषेक गोयल ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर ऐसे अधिकारी व कर्मचारी ही सम्मानित किए जाएंगे, जिन्हें विगत 3 वर्षो में यह सम्मान नहीं मिला हैं। उन्होंने बताया कि समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ठ कार्य, नवाचार आदि करने वाले व्यक्तियों तथा संस्थाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुड़े स्नेहल, उपखंड अधिकारी, आयुक्त रविंद्र सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।
*कार से 120 किलो डोडा चूरा जब्त, एक गिरफ़्तार – Chittorgarh News*