गुलाब का फूल देकर किया वाहन चालकों को यातायात नियमों के लिए जागरूक

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • सुरक्षित वाहन संचालन के लिए किया जागरूक
  • यातायात पुलिस का राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम

चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार की सौ दिवसीय कार्य योजना के तहत पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित आवागमन के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। डीएसपी यातायात व प्रभारी ने शहर के प्रमुख चौराहों पर वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर सुरक्षित वाहन संचालन के प्रति जागरूक किया।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि राज्य सरकार की सौ दिवसीय कार्य योजना के तहत पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित आवागमन के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। राज्य सरकार के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा पुलिस उप अधीक्षक जोगेंद्र सिंह व यातायात प्रभारी मधु कंवर के सानिध्य में सोमवार को शहर के सुभाष चौक कलेक्ट चौराहा सहित प्रमुख चौराहों पर वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर सुरक्षित वाहन संचालन के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान यातायात कर्मियों ने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने, सुरक्षित रफ्तार पर वाहन चलाने, यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया। इसी प्रकार चौपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने, अधिक सवारियां नहीं बैठाने के संबंध में समझाइश की गई। यातायात पुलिस ने शहर में संचालित टेंपो चालकों को भी यातायात नियमों का पूरी तरह पालन कर सुरक्षित वाहन संचालन का संदेश दिया।

यातायात प्रभारी मधु कंवर ने बताया कि इस अभियान के तहत सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

 

*कार से 120 किलो डोडा चूरा जब्त, एक गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

कार से 120 किलो डोडा चूरा जब्त, एक गिरफ़्तार

Leave a Comment