चित्तौड़गढ़। श्री ओसवाल संघ की आम सभा रविवार 7 जनवरी को खातर महल में आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता ऋषभ सुराणा ने की। सभा में मंत्री विमल कुमार सरूपरिया ने दो वर्ष का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और अभय कुमार नाहर ने आय-व्यय का ब्यौरा दिया। इसी दौरान 2 साल(वर्ष 2024-25) के लिए सभा के आदित्येन्द्र सेठिया को निर्विरोध अध्यक्ष, अजीत नाहर को उपाध्यक्ष, गणपत डागलिया को मंत्री, सुजानमल पोखरना को कोषाध्यक्ष के साथ-साथ शान्तिलाल सेठिया, प्रकाशचन्द्र पोखरना, सुरेश कुमार सरूपरिया, गौतमलाल पोखरना, शंकरलाल सुराणा, राजेश कुमार पोखरना, ऋषभ सुराणा, मनसुख पटवारी, नवीन नाहर, राजेश सेठिया व कमल बोहरा को कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित किया गया। जिनकी घोषणा करते हुए ऋषभ सुराणा ने बधाई दी वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदित्येन्द्र सेठिया ने कहा कि संघ के सदस्यों के साथ मिलकर संस्था के हितों के लिए कार्य किये जायेंगे।
Post Views: 4,248