चित्तौड़गढ़। युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तमिलनाडु में छठे खेलो इंडिया युथ गेम्स हेतु बालक-बालिका वर्ग हेतु मलखंब, वॉलीबॉल एवं बालिका वर्ग खो-खो का आयोजन किया जाएगा।
जिला खेल अधिकारी के अनुसार 5 जनवरी को सिरोही के राउमावि मांडवा में मलखंब, 8 को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में वॉलीबॉल तथा चौगान स्टेडियम में खो-खो का आयोजन प्रातः 10 से सायं 5ः30 बजे किया जायेगा। सभी स्पर्धा में 18 वषीर्य
आयु वर्ग में उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद् जयपुर द्वारा किया जा रहा है। चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ी का जन्म 01 जनवरी 2005 या इसके बाद होना, किसी भी प्रकार की बीमारी से ग्रसित न होना, एनएसएफ, एसजीएफआई, सीबीएसई द्वारा आयोजित राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक विजेता एवं प्रतिभागी तथा राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक होगा। खिलाड़ी को आवेदन के साथ मूल निवास व आयु प्रमाण पत्र का निधार्रित दस्तावेज संलग्न करना अनिवायर् होगा। चयन स्पर्धा से संबंधित जानकारी जिला खेल कार्यालय इंदिरा गांधी स्टेडियम से प्राप्त की जा सकेगी।
*नाबालिग छात्रा के अपहरण के आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग – Chittorgarh News*
*डेयरी ने इस वर्ष नवाचार के रूप में वाईट बटर व लाॅ फेट पनीर से की शुरूआत – Chittorgarh News*
डेयरी ने इस वर्ष नवाचार के रूप में वाईट बटर व लाॅ फेट पनीर से की शुरूआत
*अयोध्या से आई सामग्री शहरवासियों को वितरित – Chittorgarh News*