वन क्षेत्र के मगरे पर मिला व्यक्ति का शव

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। दुर्ग के पहाड़ी क्षेत्र में बुधवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई, सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय के शवगृह में रखवाकर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया है। कोतवाली थानांतर्गत मानपुरा गावं के समीप दुर्ग के पहाड़ी क्षेत्र में गांव के बच्चे लकड़िया बनने के लिये गये हुए थेे, उस
दौरान एक व्यक्ति का शव देखकर ग्रामीणों को सूचना दी।

जिसके बाद कोतवाली थानाधिकारी आध्यात्म गौतम ने मय जाप्ता मौके पर पहुंच शव की शिनाख्तगी के प्रयास करने के साथ ही शव को ग्रामीणों के सहयोग से जिला चिकित्सालय के शवगृह में रखवाया। शव के सिर में चोट होने के निशान से संभवतः उसकी मौत उंचाई से गिरने पर होने की आशंका जताई जा रही है। जेब से मिले आधार कार्ड व हाथ पर लिखे नाम के अनुसार मंदसौर निवासी दिलीप पाटीदार बताया गया। पुलिस ने परिजनो को संपर्क कर सूचना दे दी है।

Leave a Comment