चित्तौड़गढ़। किराना व्यापार संगठन द्वारा अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के खुशी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें किराना व्यापारी और आमजन ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर 104 यूनिट रक्तदान कराया। ओमप्रकाश लड्डा ने बताया 22
जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निमार्ण को लेकर रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। किराना व्यापार संगठन के सभी
व्यापारियों ने बड़े ही उत्साह से रक्तदान किया। पिछले वषर् किराना व्यापार संगठन के द्वारा रक्तदान शिविर में 126 युनिट
का रक्तदान हुआ। मुख्य अतिथि चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रामकेश गुर्जर, ड्रग कंट्रोलर आरके सिंह, गोवधर्नलाल न्याति, नेमीचंद अग्रवाल, सुनील जागेटिया, सुरेश जैन, अरविंद ढीलीवाल थे। राजकुमार बज ने बताया कि पिछले वर्ष से किराना व्यापार संगठन सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग ले रहा है और सभी व्यापारियों के सहयोग से समय-समय पर कायर्क्रम हो रहे हैं। सभी रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र एवं तस्वीर भेट की गई। रक्तदान शिविर के समाप्ति के पश्चात किराना व्यापार संगठन की मीटिंग में महीने का अंतिम रविवार को बंद रखने का निणर्य पुनः लेकर सभी व्यापारी से सहयोग की अपेक्षा की है।
रक्तदान शिविर में मेघराज व्यास, शिव लड्ढा, विनोद गदिया, जगदीश नामधराणी, अनिल मूंदडा, बद्री आगाल, चांदमल सोमानी, मुकेश मूंदडा, चंद्रेश नंदावत, सत्यनारायण डागा, छोटू सिंह शेखावत, विजय मालू, दुगर्ेश न्याति, संदीप मुरोठिया, बसंत तनेजा, बसंत गोयल, लक्ष्मी लाल लड्ढा, शांतिलाल मंडोवरा, कैलाश देवपुरा, सतीश सोमानी, पवन अग्रवाल, पवन बज, सुशील न्याति, सुशील, विकास तनेजा, प्रहलाद मूंदडा सहित सैकड़ो व्यापारी उपस्थित थे।