पूर्व सरपंच के खेत में डोडे पर चीरा लगा विधायक आक्या ने किया मुहूर्त

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
Avatar


चित्तौड़गढ़। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने शम्भूपुरा पंचायत के गांव पाटनिया में पूर्व सरपंच के खेत पर डोडे में चीरा लगाकर अफीम संग्रहण का मुहूर्त किया।
अफीम की फसल पर डोडे में चीर लगाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। शम्भूपुरा पंचायत के पाटनिया गांव में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने पहुंच कर पूर्व सरपंच रामनिवास जाट के खेत पर खडी अफीम फसल के डोडे पर चीर लगाकर अफीम संग्रहण का मुहूर्त किया।

विधायक आक्या ने अफीम की अच्छी पैदावार हेतु भगवान से प्रार्थना की। इस दौरान खेत पर काश्तकार रामनिवास जाट, हरी सिंह जाट, राजनारायण जाट, प्रहलाद जाट, मुकेश शर्मा, चरण जाट, पुष्कर भील आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment