विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने तथा योजनाओं से वंचित पात्र नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को भदेसर की ग्राम पंचायत भालुंडी और भदेसर, बड़ी सादड़ी की ग्राम पंचायत बोरखेड़ा और चैनपुरियां, चित्तौड़गढ़ की ग्राम पंचायत गिलुण्ड और घटियावली, कपासन की ग्राम पंचायत चाकुड़ा और करजाली, भैंसरोड़गढ़ की ग्राम पंचायत बलकुण्डी कलां और टोलू का लुहारिया एवं डूंगला की ग्राम पंचायत भाटोली बागरियान और चिकारड़ा में शिविर
आयोजित हुए। बड़ी सादड़ी विधायक गौतम दक ने भाटोली बागरियान और चैनपुरिया में आयोजित शिविर का निरीक्षण
कर आमजन को विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देकर अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं से वंचित पात्र नागरिकों को लाभान्वित करने के निदर्ेश दिए।
उन्होंने उपस्थित लोगों को 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिभर्र राष्ट्र बनाने की शपथ दिलवाई। जिला
कलक्टर गौरव अग्रवाल ने भैसरोड़गढ़ के टोलू का लुहारिया में आयोजित शिविर का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निदर्ेश देते हुए कहा कि संकल्प यात्रा का उद्देश्य भारत सरकार की योजनाओं के बारे में जनता के बीच जागरूकता बढ़ाना और अधिक से अधिक लोगों, विशेषकर वंचित वगोर्ं के लोगों को इन कायर्क्रमों के दायरे में लाना है। उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल पर जाकर संबंधित योजनाओं की प्रगति का फीडबैक लेते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निदर्ेश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर रावतभाटा मुकेश कुमार मीणा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी उपस्थित रहे। शिविरों में स्थानीय विद्याथिर्यों और आमजन द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन के पहुँचने पर उसका ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में विभागवार काउंटर लगाये गये है, जहां नागरिकों का हाथों-हाथ पंजीकरण कर
लाभान्वित किया जा रहा है। शिविरों में स्थानीय विधालय के विद्याथिर्यों द्वारा धरती कहे पुकार के की थीम पर आधारित कई सांस्कृतिक कायर्क्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। इसके अलावा रोचक नाटक प्रस्तुतियों ने भी सभी का ध्यान आकर्षित कर योजनाओं के बारें में जागरूकता फैलाई। साथ ही विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने को लेकर संकल्प भी दिलाया गया। शिविरों में विभिन्न योजनाओं के लाभाथिर्यों ने अपने अनुभव साझा किए।

*अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में 24 कुंडीय हवन का आयोजन – Chittorgarh News*

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में 24 कुंडीय हवन का आयोजन

 

 

*जलकुंभी की आगोश में दबी गंभीरी, प्रशासन व नगर परिषद कुंभकणीर्य नींद में – Chittorgarh News*

जलकुंभी की आगोश में दबी गंभीरी, प्रशासन व नगर परिषद कुंभकणीर्य नींद में

*खेत पर काम कर रहे किसान परिवार पर मधुमक्खियों ने किया हमला – Chittorgarh News*

खेत पर काम कर रहे किसान परिवार पर मधुमक्खियों ने किया हमला

 

Leave a Comment