अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में 24 कुंडीय हवन का आयोजन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष एवं युवा समाज सेवी नितेश शर्मा के जन्म दिन के अवसर पर शुक्रवार को गांधी नगर में 24 कुंडीय हवन एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।

रिद्धि-सिद्धि ग्रुप के तत्वाधान में अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने जा रही राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में पंडितों, संत, महात्मा एवं गायत्री परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में 24 कुंडीय हवन का आयोजन किया गया, जिसमें भाग लेने के लिए नगर एवं आसपास से यजमान के पहुंचने का सिलसिला प्रारम्भ हो गया। इस दौरान कई जोड़े के साथ आहुति देने के लिए पहुंचे, तो कई जनों ने पीले वस्त्र धारण कर रखे थे। हवन में भाग लेने वालो की संख्या एक हजार से भी अधिक हो जाने की वजह से अलग-अलग पारियों में यह आयोजन करना पड़ा। जिसके पश्चात पूजन के साथ ही विश्व में शांति कल्याण, सभी के सुखी, निरोगी रहने की कामना करते हुए आहुतियां दी। देश के विभिन्न स्थानों में कोरोना के नए वैरिएंट को शीघ्र समाप्त होने की भी कामना की गई। पहली बार इस तरह का भव्य धार्मिक आयोजन मुख्य आचार्य सिद्धार्थ शर्मा, चांदमल उपाध्याय, चेतन पुरोहित, सूरज शर्मा, बबलू शर्मा, पवन पुरोहित, कृष्ण गोपाल व्यास सहित अन्य कई पंडितों द्वारा किए गए वैदिक मंत्रोच्चार एवं मार्ग दर्शन में पूर्ण विधिविधान से किया गया। आयोजन में संत रमताराम, अनुज राज, विनोद यति, साकेत धाम की महंत श्यामा बाई, वैष्णव दास, सुदर्शनाचार्य, रितेश, शिवराम दास, मुख्य कायर्कारी अधिकारी राकेश पुरोहित का नारायण शर्मा, पुष्पकांत, नितेश, शैलेन्द्र, लोकेश, योगेश, राहुल गुर्जर, अभिनंदन काबरा, पंकज गौड़, रोहित धोबी, मुदित मेनारिया, अभिषेक मेनारिया, इरफान पठान, विकास शर्मा, राकेश धोबी, संदीप लढ्ढा, अमित संचेती, देवराज सिंह, पीयूष कीर आदि द्वारा उपरना पहना कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सी.पी.जोशी,विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, ब्रदी लाल जाट, सुरेश झंवर, अनिल ईनाणी, भोलाराम प्रजापत, ओम प्रकाश शर्मा, रघु शर्मा, प्रमोद सिसोदिया, कान सिंह भाटी, राजकुमार कुमावत सहित अन्य कई जन प्रतिनिधियों द्वारा हवन के दौरान आरती कर सुख शांति एवं राम लला प्रतिष्ठा के लिए आहुति दी गई। नितेश शर्मा द्वारा सभी की अगवानी कर स्वागत किया गया। लगभग पांच घंटे तक चले इस आयोजन के दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।

आयोजन के लिए लगाए गए विशाल पांडाल में भगवान श्रीराम, राम दरबार के फोटो लगाए जाने के साथ ही बनाए गए मंच पर राम दरबार सजाया गया, जहां पर अयोध्या में निर्मित श्रीराम मन्दिर का माॅडल आकर्षण का केन्द्र बना रहा। 24 कुंडीय हवन के लिए गोबर के लेप से प्रधान हवन कुंड तैयार किए जाने के साथ ही 23 अन्य कुंड बनाए गए। आयोजन के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा भी भजन प्रस्तुत किया गया। सीईओ ने इस अवसर पर कहा कि वह कई तरह के धार्मिक आयोजन में अब तक भाग ले चुके है, लेकिन यह अपने आप में अनूठा आयोजन रहा।

*जलकुंभी की आगोश में दबी गंभीरी, प्रशासन व नगर परिषद कुंभकणीर्य नींद में – Chittorgarh News*

जलकुंभी की आगोश में दबी गंभीरी, प्रशासन व नगर परिषद कुंभकणीर्य नींद में

*खेत पर काम कर रहे किसान परिवार पर मधुमक्खियों ने किया हमला – Chittorgarh News*

खेत पर काम कर रहे किसान परिवार पर मधुमक्खियों ने किया हमला

Leave a Comment