विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से गांव-गांव पहुंच रही सरकार की योजनाएं

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने तथा योजनाओं से वंचित पात्र नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरुवार को भदेसर की ग्राम पंचायत धीरजजी का खेड़ा और नाहरगढ़, बड़ी सादड़ी की ग्राम पंचायत खेर मालिया और किरतपुरा, चित्तौड़गढ़ की
ग्राम पंचायत पाल और सादी, कपासन की ग्राम पंचायत उमंड और करूकड़ा, भैसरोडगढ़ की ग्राम पंचायत जवाहर नगर और देवपुरा एवं डूंगला की ग्राम पंचायत आलोद और नौगावा में शिविर आयोजित हुए। विधायक अजर्ुन लाल जीनगर ने
करुकड़ा, गौतम दक ने किरतपुरा, डॉ सुरेश धाकड़ ने देवपुरा और जवाहर नगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतगर्त
आयोजित शिविर का निरीक्षण कर अधिकारियों का आवश्यक दिशा निदर्ेश दिए। उन्होंने अधिकारियों को अधिकाधिक
लोगों तक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने आमजन को विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देकर अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिभर्र राष्ट्र बनाने की शपथ दिलवाई। जिला परिषद की मुख्य कायर्कारी अधिकारी धायगुड़े स्नेहल नाना ने सादी तथा एसीईओ राकेश पुरोहित ने भैसरोडगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत देवपुरा और जवाहर नगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतगर्त आयोजित शिविर का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निदर्ेश दिए। उन्होंने शिविर
में लगे अधिकारियों से विभागों द्वारा दिए जा रहे लाभ एवं योजनाओं की प्रगति का फीडबैक भी लिया। इस अवसर पर
उन्होंने उल्लेखनीय कायर् करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतगर्त
आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में आमजन को लाभान्वित किया गया। साथ ही विभिन्न गतिविधियों का भी
आयोजन किया गया जिनमें प्रधानमंत्री के संदेश का प्रदशर्न, विकसित भारत की शपथ, मेरी कहानी, मेरी जुबानी की थीम पर
सफल लाभाथिर्यों के अनुभव को साझा करना, ड्रोन प्रदशर्न, मृदा स्वास्थ्य काडर् पर चचार् व धरती कहे पुकार के की थीम पर सांस्कृतिक कायर्क्रम आदि गतिविधियां शामिल हैं। यात्रा के तहत चलाई जा रही आईईसी वैन का ग्रामीणों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभाथिर्यों ने अपने अनुभव भी साझा किए।

Leave a Comment