- ऑपरेशन पश्चात स्वास्थ्य लाभ ले रहे रोगियों एवं उनके परिजनों से मिलकर पूछी उनकी कुशलक्षेम
- ईश्वर से रोगियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
निम्बाहेड़ा। पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के सुपुत्र एवं छोटीसादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना के भतीजे स्व. हरीश आंजना की 14 वीं पुण्यतिथि एवं मातुश्री स्व.श्रीमती गोपीबाई आंजना एवं पिताश्री स्व.भेरुलाल आंजना की पुण्य स्मृति में हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी के तत्वावधान में दिनांक 25 दिसम्बर 2022 से 3 जनवरी 2024 तक निम्बाहेड़ा के स्थानीय डाॅ.भीमराव अम्बेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में चल रहे अष्टम दस दिवसीय निःशुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर के चौथे दिन गुरुवार को पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना की बहनों श्रीमती कमला बाई आंजना एवं गीताबाई आंजना ने शिविर का अवलोकन किया तथा ऑपरेशन पश्चात शिविर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे रोगियों एवं उनके परिजनों से मिलकर उनकी कुशलशेप पूछी और ईश्वर से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और श्रीमती आंजना ने भोजनशाला पहूंचकर रोगियों एवं उनके परिजनों को दिए जा रहे भोजन का भोजनशाला पहुंचकर निरक्षण किया शिविर अवलोकन से पूर्व श्रीमती कमला बाई आंजना एवं गीताबाई आंजना ने शिविर स्थल पर स्थित मंचासीन भगवान श्रीनाथ जी, माता गोपीबाई आंजना, पिता भेरूलाल जी आंजना एवं भतीजे हरीश आंजना की तस्वीर पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनका स्मरण किया।*
इस अवसर पर चिकित्सा शिविर में आये चिकित्सकों, विशेषज्ञों, नर्सिंग कर्मियों द्वारा मानव सेवा से जुड़े इस पुनीत कार्य के लिए उनका आभार एवं धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
इस अवसर पर शिविर स्थल पर बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारीगण,जनप्रतिनिधिगण,गणमान्यजन, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण, नगर की स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारीगण, एवम् आंजना परिवारजन इत्यादि उपस्थित थे।