चिकित्सा संस्थानो का किया औचक निरीक्षण

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया। विभाग के आलाधिकारी डॉ. शुभ्रा सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर जिले के जिला चिकित्सालय, उप जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विभागीय अधिकारियों के द्वारा औचक निरिक्षण किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश गुर्जर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसुंडा, अति0 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सामु. स्वा. केन्द्र भोपालसागर, उप. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वा0) द्वारा सामु. स्वा. केन्द्र भादसोडा, जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा उप जिला चिकित्सालय कपासन, जिला औषधी भण्डार चित्तौडगढ द्वारा सामु. स्वा. केन्द्र काटुन्दा, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी चित्तौडगढ द्वारा प्राथ. स्वा. केन्द्र, अरनियापंथ, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी गंगरार द्वारा प्राथ. स्वा. केन्द्र, सोनियाणा, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी राषमी द्वारा प्राथ. स्वा. केन्द्र, डिण्डोली, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी भोपालसागर द्वारा प्राथ. स्वा. केन्द्र, ताणा, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कपासन द्वारा प्राथ. स्वा. केन्द्र, शनिमहाराज, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी भदेसर द्वारा प्राथ. स्वा. केन्द्र, आसावरा, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डुंगला द्वारा प्राथ. स्वा. केन्द्र, संगेसरा, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी बडीसादडी द्वारा प्राथ. स्वा. केन्द्र, बान्सी, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी बेगूं द्वारा प्राथ. स्वा. केन्द्र बिछोर, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी निम्बाहेडा द्वारा शहरी प्राथ. स्वा. केन्द्र, इषक्काबाद का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान कार्मिक निर्धारित समय पर चिकित्सा संस्थान पर उपस्थित होवे, निर्धारित गणवेश में ड्यूटी करे, चिकित्सा संस्थान में नियमित साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करे, तीन माह की दवाओं का भंडारण अनिवार्य रूप से रखे, जांचों की संख्या में अभिवृद्धि किया जाना सुनिश्चित करे, चिकित्सकीय रिकॉर्ड का संधारण सुनिश्चित करे, दवाओं को डीडीसी मे व्यवस्थित रखी जावे।

Leave a Comment