गैंगस्टर दिग्विजय सिंह उर्फ बिट्टू की गिरफ्तारी पर 50 हजार के इनाम की घोषणा।

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

आईजी रेंज उदयपुर ने जारी किये आदेश

चित्तौड़गढ़। जिले के बेगू थाना क्षेत्र के मेनाल में 2009 में हुई गैंगवार में गैंगस्टर भानुप्रताप की गैंग में शामिल अपराधी कोटा शहर निवासी दिग्विजय सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र प्रभंजन सिंह की गिरफ्तारी पर आईजीपी उदयपुर में 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। अपराधी का पता बताने वाले, गिरफ्तार करवाने वाले या जानकारी देने वाले को इनाम की राशि दी जाएगी।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि अपराधियों को उदयपुर जेल से कोटा की तरफ ले जा रहे पुलिस बल पर बेगूं थाना के मेनाल के पास अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग कर जितेंद्र सिंह व बृजराज सिंह की हत्या करने के मामले में वांछित चल रहे भानुप्रताप गैंग के सदस्य आरोपी कोटा शहर के गुरुद्वारा कॉलोनी, थाना भीमगंज हाल देहरादून उत्तराखंड निवासी दिग्विजयसिंह उर्फ बिट्टू पुत्र प्रभंजन सिंह की गिरफ्तारी पर महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज ने 50 हजार रुपये ईनाम की घोषणा की है।

अपराधी को बंदी बनाने, बंदी करवाने या बंदी बनाने के लिए सही सूचना देने वाले व्यक्ति को 50 हजार रुपये नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Leave a Comment