चित्तौड़गढ़। चित्तौड़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या द्वारा विधानसभा चुनाव में विजयी होने पर नगरीय समर्थक कार्यकर्ताओं का आभार जताने के लिये मंगलवार को शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के अवसर पर धन्यवाद सम्मेलन व सांवलिया सेठ की प्रसादी का आयोजन किया गया। गत सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में चित्तौड़गढ़ क्षैत्र की जनता ने आक्या को अपना अपार समर्थन देते हुए विजयश्री दिलाई। विधानसभा क्षैत्र की जनता, कार्यकर्ताओं व समथर्को का आभार जताने के उद्देश्य से विधायक आक्या द्वारा विभिन्न दिनों में धन्यवाद सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शहर के भरत बाग में धन्यवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़़ी संख्या में शहरी क्षैत्र के लोगों का आना लगा रहा।
कार्यक्रम में विभिन्न समाजों, संगठनों, एसोसिऐशन के पदाधिकारियो, महिला संगठनो के पदाधिकारियो, जनप्रतिनिधियो व
लोगो ने विधायक आक्या का माल्यार्पण, साफा पहनाकर, उपरना ओढ़ाकर व पुष्प भेंटकर स्वागत किया। विधायक आक्या ने
भी आत्मीयता के साथ विधानसभा चुनाव में जीत पर सभी को धन्यवाद देते हुए आभार जताया। उन्होने कहा कि
विधानसभा चुनाव में मिली जीत क्षैत्र के प्रत्येक कार्यकर्ताओ व जनता की जीत है। संपूर्ण विधानसभा क्षैत्र का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी। कार्यक्रम का संचालन अनिल ईनाणी ने किया। इस अवसर पर सुरेश झंवर, सुशील शर्मा, भरत जागेटिया, प्रवीणसिंह राठौड़, ओमप्रकाश शर्मा, विश्वनाथ टांक, शेलेन्द्र झंवर, नवीन पटवारी, भोलाराम प्रजापत, भरत डंग सहित बड़़ी संख्या में शहरी क्षैत्र के समर्थक कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित थे।