पिस्टल से फायर कर जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार, एक मोटर साईकिल जब्त

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। दो माह पहले कस्बा निम्बाहेड़ा में एक व्यक्ति को जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायर कर फरार हुए वांछित आरोपी दानिश उर्फ मोहम्मद अजमल को निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भंगार की दुकान को बंद करने की बात पर किया था पिस्टल से जानलेवा हमला। घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल को जब्त किया है।

एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया कि 19 अक्टूबर को निम्बाहेड़ा के कमधज नगर निवासी नाजीम मेव पिता रईस खान उर्फ राजू खां पर एक मोटर साईकिल पर सवार होकर आए तीन व्यक्तियों में से एक ने पिस्टल से फायर कर फरार हो जाने के मामले में निम्बाहेड़ा कोतवाली थाने पर प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई सूरज कुमार के जिम्मे की गई। आरोपियों ने भंगार के धन्धें को बंद करने की बात को लेकर जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायर किया था।

निंबाहेड़ा कोतवाली प्रभारी रामसुमेर के सुपरविजन में एएसआई सूरज कुमार, कांस्टेबल अमित व सुभाष द्वारा मामले मे वांछित आरोपी बडा कसाई मोहल्ला निम्बाहेडा कोतवाली निम्बाहेडा निवासी 23 वर्षीय दानिश उर्फ मोहम्मद अजमल पुत्र मौहम्मद अहमद को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी की सूचना पर प्रकरण की घटना मे प्रयुक्त वाहन मोटर साईकिल को जब्त किया गया।

Leave a Comment