चित्तौड़गढ़। राजस्थान में पहली बार नवाचार करते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, चित्तौड़गढ़ और इंस्टीट्यूट ऑफ पोलिसी स्टडीज एण्ड एडवोकेसी, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आरएनटी लॉ कालेज, चित्तौड़गढ़ में मदरसा शिक्षा अनुदेशकों एवं अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के उदघाटन सत्र की अध्यक्षता मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज ऑफ टीचर ट्रेनिंग के चेयरमैन गोविंद गदिया ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप चित्तौड़गढ़ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अभिषेक सिद्ध, मुख्य वक्ता इंस्टीट्यूट ऑफ पोलिसी एण्ड एडवोकेसी के अध्यक्ष डा अब्दुल रशीद अगवान और विशिष्ट अतिथि के रूप आरएनटी टीटी कालेज की प्रभारी प्रिंसिपल अंजुम माथुर ने संबोधित किया।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अभिषेक सिद्ध द्वारा पहली बार इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजन को लेकर अपने विचार रखें। सिद्ध ने शिक्षक शब्द की बारिकी से व्याख्या करते हुए बताया कि अच्छा शिक्षक वो है जो विद्यार्थी की हर गलती को क्षमा करने की भावना रखता हो एवं उसकी हर कमजोरी दूर कर, उसको शिखर तक ले जाता हो।
कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति पर कृति संस्थान निम्बाहेड़ा के सिराज खान, एजूकेशन टेक्नोलोजी पर आरएनटी कालेज कपासन के कम्प्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष श्याम लाहोटी और अल्पसंख्यक समुदाय की शिक्षा से जुड़ी समस्याएं और निदान पर राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सामरी के प्रधानाचार्य अय्यूब खान ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के अंतिम सत्र में मुख्य अतिथि आरएनटी ग्रुप ऑफ कालेज कपासन के चेयरमैन डा वसीम खान ने जिले के विभिन्न स्थानों से आये अल्पसंख्यक स्कूलों और मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षा अनुदेशकों को अपने संबोधित किया।
इस कार्यक्रम का संचालन कृति संस्थान के वसीम इरफानी ने और संयोजन निशात एकेडमी के आसिम खान ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने संविधान के सम्मान और उसमें दिये गये अधिकारों और कर्तव्यों की रक्षा की शपथ ली और अल्पसंख्यक दिवस की शुभकामनाएं दीं। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किये गए। चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा, बेगू, बेगू, कपासन, सावा, बस्सी, रावतभाटा, आकोला, कन्नोज, कनेरा और बिनोता से आये शिक्षा अनुदेशकों ने इस शिविर का लाभ उठाया और इसे अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का एक सराहनीय प्रयास बताया।
Post Views: 7,950