चित्तौड़गढ़। विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या द्वारा विधानसभा चुनाव में विजयी होने पर समर्थक कार्यकर्ताओ का आभार जताने के लिये रविवार को शुक्ल पक्ष की पंचमी के अवसर पर धन्यवाद सम्मेलन व सांवलिया सेठ की प्रसादी का आयोजन किया गया।गत दिनों सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में चित्तौड़गढ़ क्षैत्र की जनता ने चंद्रभान सिंह आक्या को अपना अपार समर्थन देते हुए विजयश्री दिलाई। विधानसभा क्षैत्र की जनता, कार्यकर्ताओ व समथर्को का आभार जताने के उद्देश्य से रविवार को रिठोला चौराहा के समीप सांवलिया रिसोर्ट में धन्यवाद चित्तौडगढ़ नाम से सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में शहरी व ग्रामीण क्षैत्र से लोगों का आना लगा रहा। कायर्क्रम स्थल पर भव्य स्टेज बनाया गया, जहां विधायक आक्या ने उपस्थित संतो का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम स्थल पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु भाई अठाणा मठ के महंत लालनाथजी ने विधायक आक्या का भगवा साफ़ा पहनाकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया तत्पश्चात विभिन्न समाजों, संगठन, एसोसिएशन के पदाधिकारियों, महिला संगठनो के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व लोगों ने विधायक आक्या का माल्यापर्ण, साफा पहनाकर व बुके भेंट कर स्वागत किया। विधायक आक्या ने भी बड़ी आत्मीयता के साथ विधानसभा चुनाव में जीत पर सभी को धन्यवाद देते हुएआभार जताया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में मिली जीत क्षैत्र के प्रत्येक कार्यकर्ता व जनता की जीत है। वे आजीवन क्षेत्रवासियों की सेवा मेें तत्पर रहेंगें। इस अवसर पर श्री सांवलिया सेठ की 56 भोग की प्रसादी का भी आयोजनकिया गया। सम्मेलन में उपस्थित सभी आगंतुको द्वारा प्रसादी का लाभ लिया गया। इस अवसर पर भूमि विकास बैंक चेयरमेंन बद्रीलाल जाट, उपभोक्ता भण्डार के चेयरमेन सुरेश झंवर, मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमेन प्रवीणसिंह राठौड़, सुशील शर्मा व भरत जागेटिया, तेजपाल रेगर, भंवर सिंह खरड़ी बावड़ी, दिनेश शर्मा, पवन आचार्य, रतनलाल डांगी, सुरेश जैन, अनिल ईनाणी, ओम शर्मा, विश्वनाथ टांक, नरेश जाट, रामेश्वर धाकड़, शिवराज सिंह बैजनाथिया, पुरण सिंह राणा, बालकिशन भोई, गोपाल गवारिया, शेलेन्द्र झंवर, भोलाराम प्रजापत आदि के साथ बड़ी संख्या में विधानसभा क्षैत्र के समर्थक कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित थे।