चित्तौड़गढ़। बहुजन समाज पार्टी द्वारा बुधवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि का कार्यक्रम कपासन विधानसभा क्षेत्र के मंडफिया सांवलियाजी में मनाया गया। जिसमें बालू नायक मोखमपुरा बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी एवं कैलाश नायक रामथली महिला विंग पूजा नायक एवं ग्राम के युवा साथियों जिसमें पप्पू बेरवा, शौकीन बंजारा, राजू नायक, लोकेश भीमनगर पीपला, मिठूलाल बिलड़ी आदि लोग उपस्थित हुए इसमें बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला गया तथा लोगों को बाबा साहब के जीवन के बारे में लोगों को बताया
Post Views: 20,190