चित्तौड़गढ़। पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बेस्ट टूरिज्म विलेज 2024 प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य देश भर में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने का है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों ने रोजगार का सृजन और स्थानीय लोगों को पर्यटन एवं पर्यटकों के प्रति जागरूक करने का भी उद्देश्य है।
गत वर्ष 2023 में भी भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें राजस्थान के दो गांव को पुरस्कार प्राप्त हुआ था जिसमें से एक उदयपुर जिले का मेनार और धौलपुर का नौरंगाबाद गांव पुरस्कृत हुए थे।
इस वर्ष पुनः यह प्रतियोगिता पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित की जा रही है जिसमें 9 अलग-अलग श्रेणियों में गांव अपना पंजीयन कर सकते हैं। हेरिटेज, एग्रो टूरिज्म, क्राफ्ट, रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, कम्युनिटी बेस्ड टूरिज्म, स्पिरिचुअल टूरिज्म, वेलनेस टूरिज्म, वाइब्रेंट विलेज आदि श्रेणियों में आवेदन किए जा सकते हैं। एक गांव अधिकतम तीन श्रेणी में नामांकन कर सकता है। ऐसे गांव जहां की आबादी पच्चीस हजार से कम है, जहां पर्यटकों का आवागमन है, ऐतिहासिक धरोहर है, हस्तकला, लोककला, धार्मिक स्थल आदि प्रसिद्ध हैं एवं पर्यटकों को आकर्षित करते हैं, वह गांव इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
इस बार बेस्ट विलेज के साथ साथ बेस्ट ग्रामीण होम स्टे प्रतियोगिता भी आयोजित हो रही है। जिसमे ग्रामीण क्षेत्र में पर्यटन विभाग से पंजीकृत स्थित होम स्टे विभिन्न श्रेणियों में नामांकन कर सकते हैं।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पर्यटन मंत्रालय की वेबसाइट www.rural.tourism.gov.in पर आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर है। यह आवेदन स्थानीय ग्राम पंचायत, पंचायत समिति अथवा वहां कार्यरत एनजीओ द्वारा किया जा सकता है। होम स्टे के लिए आवेदन होम स्टे मालिक द्वारा किया जा सकता है।
सहायक निदेशक, पर्यटन विवेक जोशी ने बताया की केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की कला संस्कृति, आव-भगत, विरासत, ऐतिहासिक धरोहर आदि से पर्यटकों को रूबरू कराने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। विजेता गांव के लिए पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विशेष रूप से विकास के लिए योजनाएं तैयार की जाएगी जिससे यह पर्यटकों को और अधिक संख्या में आकर्षित कर सकें।