सीबीएन नीमच टीम ने दी दबिश: बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ सहित 20 लाख की नगदी बरामद,कांस्टेबल निलंबित

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स नीमच के अधिकारियों ने मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला तहसील के चकतिया गांव में संदिग्ध ठिकानों की तलाशी ले कर कुल 30 किलो 470 ग्राम अफीम, 795 किलो पोस्ता एस्ट्रो, 4 किलो संदिग्ध साइकॉट्रॉपिक टेबलेट, 20 लाख रुपए से अधिक की नकदी तथा 10 वाहनों को जब्त कर एक पुलिसकर्मी व दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार जिले के डूंगला तहसील के अंतगर्त आने वाले चकतियां गांव में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स की नीमच इकाई की एक विशेष टीम ने डूंगला के चकतिया गांव में ड्रग्स सिंडीकेट चलाने के खुफिया जानकारी मिली थी जिसके आधार पर टीम ने बुधवार को गांव के अफीम किसानों के संदिग्ध घरों व बाड़े पर दबिश देकर तलाशी ली। सीबीएन नीमच के अधिकारियों की सघन तलाशी में 30 किलो 470 ग्राम अफीम के पारदशीर् पॉलीथिन पैकेट, स्टील कंटेनर, 45 बैग्स में भरा कुल 795 किलो 40 ग्राम अवैध डोडा चूरा, 4 किलो संदिग्ध साइकोट्रापिक गोलियां बरामद कर 20.68 लाख रुपए की नकदी, क्रेटा कार, स्विफ्ट कार, ऑल्टो कार, 3 ट्रेक्टर मय 2 ट्रॉली और 4 मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है। साथ ही संदिग्ध बाड़े और घरों की तलाशी में ग्राइंडिंग मशीन, पॉलीथिन पैकेट, सिलाई मशीन, सीलिंग मशीन, पोस्ता भूसा, अफीम पैक करने वाले प्लास्टिक के डिब्बे, तराजू आदि भी जब्त किए है। सभी संदिग्ध वस्तुओं और मादक पदाथोंर् को एनडीपीएस अधिनियम के तहत जब्त किया गया है। गिरफ्तार एक पुलिसकर्मी और अन्य दो लोगों के नाम अभी सावर्जनिक नहीं किए गए है। जानकार सूत्रों की मान तो, चकतिया गांव से नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच की टीम ने मोती लाल अहीर के चारो पुत्र कालूलाल, श्रीलाल, उंकार लाल और रामेश्वर लाल अहीर के आवास एवं ढाबो पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों की खेप को पकड़ा गया था।नारकोटिक्स ब्यूरो ने पुलिस कांस्टेबल भेरूलाल अहीर सहित दो भाईयों को पकड़े एवं एनडीपी एस कोर्ट में पेश कर पांच दिनों की रिमांड पर लिया गया हैं।

Leave a Comment