राजस्थान राष्ट्रवाद की प्रेरणा का प्रतीक-सीएम बिस्वा

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा से कहा कि रण बाकूरों की धरती और राष्ट्रभक्ति से परिपूणर्
राजस्थान से देश को राष्ट्रवाद की प्रेरणा मिलती रही है, इसी कारण मेवाड़ की पावन धरा को राष्ट्रवाद की प्रेरणा का प्रतीक कहा जाता है। बिस्वा गुरूवार को भाजपा प्रत्याशी नरपत सिंह राजवी के समर्थन में बस्सी कस्बे में सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार हमेशा से सनातन की पक्षधर रही है और भविष्य में भी यही उसकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में यहां सर तन से जुदा नारे के साथ कन्हैया हत्याकांड हुआ लेकिन सरकार कोई कठोर कायर्वाही नहीं कर सकी अगर ऐसा आसाम में होता तो पांच मिनिट में हिसाब चुकता हो जाता। उन्होंने कहा कि पूरे देश में इन दिनों रामलला का माहौल चल रहा है, जिसके चलते आगामी 22 जनवरी को हम सब के आराध्य राम लला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे।
उन्होंने कहा कि इन दिनों पूरे प्रदेश में भाजपा की बयार चल रही है, जिसके फलस्वरूप इस चुनाव मंे लगभग 150 सीटे भाजपा को मिलेगी। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजस्थान में महंगाई, बेरोजगारी, पेपर लीक,
महिला अत्याचार जैसी घटनाओं ने इसे आपराधिक राज्य बना दिया लेकिन भाजपा शासन में इन सब पर लगाम लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनने पर प्रदेश का चहुमुखी विकास सुनिश्चित होगा। इस मौके पर भाजपा
प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी ने कहा कि प्रदेश मंे रिकाॅडर् मतों से भाजपा की सरकार बन रही है। प्रत्याशी राजवी ने कहा कि
जीत के बाद दशा व दिशा बदलेगी, इतिहास बनाकर गद्दारों को दर किनार कर गुंडागदीर्, भूमाफियाओं को जड़ से
मुक्त कर विकास का मागर् प्रशस्त किया जाएगा। इस अवसर पर हेमंत विजयवगीर्य, जिलाध्यक्ष मिट्ठूलाल जाट, रघु शमार्, हषर्वधर्न सिंह, श्रवण सिंह राव, वीणा दशोरा, महेश ईनाणी, कमलेश पुरोहित सहित अन्य ने सम्बोधित किया।

Leave a Comment