दीपदान के साथ लोकतंत्र के सतरंगी सप्ताह सम्पन्न

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निवार्चन विभाग की पहल पर जिले में चल रहे लोकतंत्र के सतरंगी
सप्ताह का समापन गंभीरी नदी तट पर दीपदान के साथ हुआ। जिला समन्वयक स्वीप राकेश पुरोहित ने उपस्थित मतदाताओं को दीपदान के माध्यम से संदेश देते हुए बताया कि लोकतंत्र में वोट हमारी जिम्मेदारी है, मतदाता सतकर् रहकर अपने मतदान की जिम्मेदारी निभाए।

इस अवसर पर गवरी नृत्य के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने में राज्य में सिफर् जिला स्वीप टीम ने ही अलग पहचान बनाई है। स्काउट, गाइड, एनएसएस के छात्र, छात्राओं ने दीपदान में महत्वपूणर् भूमिका निभाई। साथ ही शहर बालिका स्कूल की छात्राओं ने रंगोली बनाकर सबका ध्यान आकृष्ट किया। इस दीपदान महोत्सव में अतिरिक्त जिला समन्वयक स्वीप महेंद्रसिंह मेहता, विकास अधिकारी अभिषेक शमार्, सीबीईओ जयारानी राठौड़, एसीबीईओ नरेंद्रकुमार गदिया, जिला स्वीप प्रभारी सहायक दिनेशकुमार विजयवगीर्य, जगदीशचंद्र चावला, कमलेश सहलोत, राजेंद्रकुमार व्यास, रोहित खोईवाल, अंजना रावत, ज्योति पंवार, रेखा चैधरी, पारस टेलर, प्रधानाचायर् विनोद राठी, पंकज शमार्, सीओ स्काउट चन्द्रशंकर श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment