चित्तौड़गढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम राज्य की कल्पना यूपी में होती है और कर्फ्यू राजस्थान में लगता है। जहां संत सुरक्षित नहीं है, वही धार्मिक आयोजनों पर कांग्रेस सरकार द्वारा रोक लगाई जाती है, ऐसी स्थिति से उभरने के लिये आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचण्ड बहुमत देकर डबल इंजन की सरकार बनाने पर ही प्रदेश का चहुंमखी विकास संभव होगा।
मुख्यमंत्री योगी शहर के सिटी पेट्रोल पंप के पास में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के माफिया राज पर रोक लगाने का काम तत्कालीन मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत ने शुरू किया था, जिसको वसुंधरा राजे ने और आगे बढाया लेकिन कांग्रेस की सरकार आने पर पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा। उन्होंने कहा कि कन्हैया हत्याकांड पर सरकार मौन रही, खनन, वन व अपराध माफिया प्रदेश में पर्याय बन चुके है, लेकिन यूपी में जब ऐसे हालात थे तो नया अनुसंधान कर बुलडोजर के माध्यम से अपराधियों को रौंदने के साथ उनकी सम्पत्ति जब्तकर गरीब के लिये घर बनाये गये, इसलिये माफिया का इलाज डबल इंजन की सरकार से ही संभव है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षो में राजस्थान को हालात को देखकर काफी पीड़ा होती है, देश आगे बढ रहा है, लेकिन कांग्रेस राज में राजस्थान पिछड़ता जा रहा हैं, आज हमारी सीमाएं सुरक्षित है। आज आतंकवादी भी जानते है और आतंकवादियों के आका भी जानते है ये नया भारत है छेड़ता नहीं है पर छेड़ेगो तो छोड़ता भी नहीं है। क्योंकि भारत मंे समस्या की नहींे अब समाधान की चर्चा होने लगी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आतंकवाद, नक्सलवाद, अलगाववाद की समस्या दी तो मोदीजी ने धारा 370 खत्म कर, गरीब कल्याणकारी योजना में जोड़कर, भारत को चारो दिशाओं में जोड़कर समस्या का समाधान दे दिया।
इस नए भारत में वर्ल्ड क्लास हाईवे,रेलवे,एयरपोर्ट्स,एम्स,आईआईटी, आईआईएम,वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज,हर घर नल योजना ये सभी हमें नए भारत में ही देखने को मिल सकते हैं।
इससे पूर्व सभा के मंच पर भाजपा प्रत्याशी व पदाधिकारियों के द्वारा योगी का स्वागत किया गया।
चंद्रभान भाजपा के ही : योगी आदित्यनाथ
मंच से संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर कार्यकर्ता,जनप्रतिनिधि को चुनाव लड़ने का अधिकार हैं, लेकिन टिकट पार्टी ने तय किया मैं मानता हु चंद्रभान सिंह आक्या भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता है, और उन्होंने कार्य किया हैं, लेकिन पार्टी के निर्णय के साथ जुड़ते तो उनका भी सम्मान होगा, उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जिस माफियाराज के खिलाफ हमें मिलकर लड़ना है उस माफिया को भी डबल इंजन की सरकार बनने के बाद राजस्थान से खत्म भी होगा और राजस्थान का सम्मान भी होगा।
उन्होंने इशारों ही इशारों में समझा दिया की अगर चंद्रभान निर्दलीय के रूप जीतते है तो भाजपा उन्हे फिर से शामिल कर लेगी और राजस्थान में भ्रष्टाचार की लड़ाई साथ लड़ेंगे।
*चित्तौड़गढ़ की पांचों विधान सभा सीटों पर प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, 2 विधान सभा सीट पर निर्दलीय बिगाड़ सकते है समीकरण,*
*राजस्थान में अपनी पसंदीदा व मजबूत सरकार को चुनने के लिए व चित्तौड़गढ़ की पांचो विधानसभा में अपने पसंदीदा जनप्रतिनिधि को चुनने के लिए वोटिंग पोल में भाग ले और बने जागरूक नागरिक।*