जिले में 9377 मतदाताओं ने डाकमतपत्र के माध्यम से डाले वोट

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
चित्तौड़गढ़। अतिरिक्त जिला कलक्टर, रावतभाटा एवं नोडल अधिकारी, डाकमत पत्र प्रकोष्ठ मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि अब तक जिले में 9377 मतदाताओं ने डाकमतपत्र के माध्यम से मतदान किया गया है। जिले में मंगलवार को सुविधा केन्द्रो के माध्यम से 1161 मतदाताओं ने वोट डालें। विधानसभावार विधानसभा बेंगू में 246, चित्तौड़गढ़ में 434, कपासन में 314, बड़ीसादड़ी में 114 एवं निम्बाहेड़ा में 53 मतदाताओं ने सुविधा केंद्र पर डाकमत पत्र से मतदान हुआ है।

Leave a Comment