- निम्बाहेड़ा छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र से भा.ज.पा. छोड़ कांग्रेस में आने का सिलसिला निरंतर जारी
- सहकारिता मंत्री आंजना की कार्य शैली से प्रभावित होकर भाजपा पार्टी के पूर्व प्रधान प्रहलाद जटिया ने अपने समर्थको के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
निम्बाहेड़ा।
निंबाहेड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना की कार्यशैली, क्षेत्र में कराये गये विभिन्न विकास कार्यों एवं कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर उनके निवास केसुंदा पर निम्बाहेड़ा पंचायत समिति के पूर्व प्रधान प्रहलाद जटिया ने अपने बड़ी संख्या में समर्थको के साथ भाजपा पार्टी कों छोड़कर कांग्रेस पार्टी कीं सदस्यता ग्रहण कीं।
इस अवसर पर सीताराम कीर, पंचायत समिति सदस्य एवं मण्डल अध्यक्ष पिंकेश जैन, गाडोला सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल रावत, मान सिंह, भगत कीर, शांतिलाल, भेरूलाल, इंद्रजीत बारेठ, रमेशलाल सहित कांग्रेस पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, युवा साथी, कांग्रेसजन, उपस्थित थे।
Post Views: 12,468